December 26, 2024

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- किसी चीज को असंभव नहीं मानते नरेंद्र मोदी

bhagwat

नई दिल्ली,,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। दिल्ली के मावलंकर हॉल में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर लिखी पुस्तक ‘द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ का विमोचन हुआ। पुस्तक विमोचन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत खास आकर्षण का केंद्र रहे। पुस्तक के लेखक सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक है।  कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे, कुछ लोग भय, मजबूरी में काम करते हैं.

मोहन भागवत ने कहा कि देश का कल्याण निजी पसंद और ना-पंसद से ऊपर है. उन्होंने कहा कि मोदी पीएम बने इसलिए कुछ कर पाए. लेकिन ऐसा होना चाहिए कि कोई बिना पीएम बने भी देश की सेवा कर चुके.

उन्होंने कहा कि आज व्यक्तित्व, कृतत्व और नेतृत्व की वजह से लोग की नजर आज नरेंद्र मोदी पर है. स्वयंसेवक से नरेंद्र भाई के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर वाकई गौर से देखने लायक है. उन्होंने कहा कि सीएम से पीएम के बीच का उनका सफर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा. मोहन भागवत बोले कि अमित शाह का अनुमान 2024 तक सरकार चलाने का है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि साफ करो, अच्छे कपड़े पहनो और ठीक से बात करो.

मोहन भागवत ने कहा कि हर समाज को एक ठेकेदार की जरूरत होती है और उसके सुख दुख को समझे और व्यवस्था करे, आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है, वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक है. लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति के मत्थे छोड़ कर निश्चित हो जाएं, यह भी उचित नहीं होगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds