January 24, 2025

चुनाव आचार संहिता लगते ही जबलपुर में कार से 30 लाख रुपये जब्‍त

car note

जबलपुर,17 मार्च(इ खबर टुडे)। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगाए जाने के कुछ ही घंटे बाद ही विजयनगर पुलिस ने तीन युवकों को 30 लाख रुपये की नकद राशि के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार तीनों को उसे वक्त पकड़ा गया जब वे एक कार से विजयनगर की ओर जा रहे थे।अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आईएसबीटी की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया। पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम दमोह निवासी अशोक ठाकुर,राकेश कोल और मौसम यादव निवासी करमेता बताया।

पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें 30 लाख रुपए नकद मिले। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि तीनों युवक दमोह से या राशि जबलपुर लाए थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

You may have missed