मध्य प्रदेश में कोरोना से कर्मचारियों की मृत्यु पर 25 लाख रुपये सहायता देगा मंडी बोर्ड
भोपाल ,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)।प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में गेहूं, चना सहित अन्य उपज की खरीद का काम कराने वाले मंडी समिति के अधिकारियों-कर्मचारियों को मंडी बोर्ड सुरक्षा का कवच देेगा।
बोर्ड ने तय किया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से किसी अधिकारी-कर्मचारी का निधन होता है तो उसके स्वजन को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, उपचार का खर्च बोर्ड वहन करेगा।
कृषि मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में भी मंडी समितियों के अधिकारी-कर्मचारी जान जोखिम में डालकर किसानों की फसल बिकवाने का काम कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 31 अधिकारियों-कर्मचाारियों का निधन हुआ है। मंडी बोर्ड निधि से इन सभी के स्वजन को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, इनके इलाज पर हुए खर्च की जिम्मेदारी भी बोर्ड उठाएगा। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू की गई है।