December 26, 2024

RS में गूंजा चमकी बुखार, बीमारी से जान गंवाने वाले बच्चों के लिए रखा मौन

lok-sabha

नई दिल्ली,21 जून (इ खबर टुडे)। संसद के बजट सत्र शुरू हो चुका है और आज से सदन में कार्यवाही भी शुरू होगी। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार सदन में जो पहला काम करने जा रही है वो है तीन तलाक को गैरकानूनी ठहराने संबंधी नया विधायक पेश करना। वहीं राज्यसभा में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर नोटिस दिया है। साथ ही राज्यसभा में आज चमकी बुखार को लेकर चर्चा हो सकती है।

राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है जिसपर सोमवार को चर्चा संभव है लेकिन इससे पहले सदन में 2 मिनट का मौर रखकर दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। दूसरी तरफ आज लोकसभा में यह तीन तलाक से जुड़ा नया विधेयक पेश किया जाएगा। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 फरवरी में जारी किए गए अध्यादेश का स्थान लेगा। पूर्व की राजग सरकार ने यह अध्यादेश जारी किया था।

मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में तीन तलाक पर विधेयक पेश किया था। यह विधेयक लोकसभा में पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में लंबित था। 16वीं लोकसभा की समाप्ति के साथ ही वह विधेयक भी खत्म हो गया था।तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को अपराध बनाने वाले इस विधेयक का विपक्षी दलों ने विरोध किया था। विपक्ष ने तीन तलाक देने पर पति को जेल की सजा के प्रावधान पर आपत्ति जताई थी।

नए बिल में वही बातें हैं जो अध्यादेश में थीं। नए बिल में भी एक बार में तीन तलाक को अवैध, शून्य और अपराध बनाया गया है और इसमें पति के लिए तीन साल कैद की सजा का प्रावधान है। हालांकि, सरकार ने इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ उपाय भी जोड़े हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds