December 26, 2024

रॉयल ग्रुप ने शिक्षा के बाद दी स्वास्थ्य के क्षेत्र में रतलाम को नई सौगात : प्रदेश और शहर के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में हुआ रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न,

royal1

रतलाम,03अप्रैल (इ खबर टुडे)। रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के नवीन उपक्रम नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भव्य शुभारंभ रविवार 3 अप्रैल को गरिमामय समारोह के साथ हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा थे । उन्होने अपने उद्बोधन में कहाँ कि शिक्षा व स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण विषय है। शिक्षा के क्षेत्र में तो देश में कॉफी प्रचार- प्रसार हो रहा रहा है लेकिन प्राथमिक हेल्थ केयर से लोग बेखबर है।

इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम करने की आवश्यकता है, क्योंकि उपर से स्वस्थ दिखने वाले आदमी को पता नहीं होता है कि वो कबसे किस बीमारीके घेरे में आ चुका है. इसलिये प्राथमिक हेल्थकेयर पर ध्यान देना चाहिये।

रॉयल हॉस्पिटल में नियमित हेल्थकेयर के केम्प लगाना चाहिये।हॉस्पिटल संचालित करना, समाज सेवा और पुण्य का कार्य है और इस कार्य को गुणवत्ता के आधार पर किया जाना चाहिए। श्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि रॉयल हॉस्पिटल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये और महानगरों में किये जाने वाली गम्भीर बिमारियों के इलाज और आपरेशन्स के लिये वो अपने प्रयासों से सुविधाएं दिलवायेंगें।

उन्होंने कहा कि रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशन्स लगभग 3 दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है और अब वह चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर रतलाम व आस पास के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराऐगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप जी ने कहा कि संस्कार से संस्था चलती है, गुगालिया परिवार संस्कारों की मिसाल है। आज के दौर में संस्कारों की महत्ती आवश्यकता है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता होना चाहिये, क्योंकि रोजगार तो बहुत है, गुणवत्ता के अभाव में युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिलते है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता ना होने से लोगों को अपने ईलाज के लिये छोटे शहरों से महानगरों में पलायन करना पड़ता है।

श्री काश्यप ने यह भी कहा कि रतलाम शहर को रॉयल हॉस्पिटल के रूप में बड़ी सौगात मिली है, जिससे रतलाम व आस पास के रहवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी, साथ ही आगामी सत्र से चिकित्सा पाठ्यक्रमों के प्रारम्भ किये जाने से उन्हें सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि म.प्र. बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री विजय चौधरी ने कहा कि गुगालिया परिवार ने शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है,अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने प्रवेश किया है और बहुत मेहनत व लगन से एक भव्य
हॉस्पिटल को स्थापित किया है। मुझे उम्मीद है कि रॉयल हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा और उसका लाभ पूरे मालवा क्षेत्र को मिलेगा। उन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते हुए व्यावसायीकरण पर चिन्ता व्यक्त की और उम्मीद जाहिर की कि रॉयल हॉस्पिटल न्यूनतम शुल्क पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायेगा।

इस समारोह अवसर पर पश्चिम रेल्वे के पूर्व महाप्रबंधक श्री अनिलजी गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारा देश स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है और पिछले 2 सालों के कोविड कार्यकाल में इस पीड़ा को भोगा है। आज देश में बेहतर और व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाना नितान्त आवश्यक है। रॉयल हॉस्पिटल की स्थापना इस क्षेत्र की दिशा में एक कदम है लेकिन सक्षम लोगों और बड़े बिजनेस ग्रुप को आगे आना चाहिये। श्री गुप्ता ने कहा कि, नीमच से इन्दौर तक, हाईवे रोड़ पर कोई सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल नहीं है और इस रॉयल हॉस्पिटल के स्थापित होने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

उद्घाटन समारोह में समाजसेवी खुर्शीद अनवर, उद्योगपति मेहमूद खान और समाजसेवी ओम अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरान्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलालजी भुरिया और म.प्र. शासन के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकरजी गुप्ता ने रॉयल हॉस्पिटल का अवलोकन किया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन श्री प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर द्वय डॉ. उबेद अफजल, चर्चित गुगालिया, पूर्व एयर मार्शल प्रवीण कुमार, प्रदीप गुगालिया, मंसूरअली पटोदी, जयन्त बोहरा, प्रकीर्ण गुगालिया, बार काउन्सिल के अध्यक्ष अभय शर्मा, राजेन्द्र पितलिया, सुनिल जैन, सुनील के पारिख, कमलेश मोदी, पार्थसारथी दुबे, आनन्द सेठ (मुम्बई) अखिलेश टांक,मांगीलाल जैन ने प्रदान किये।

इस समारोह में संस्था की ओर से रॉयल हॉस्पिटल के सुप्रीन्टेंडेंट डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा, रॉयल महाविद्यालय के प्राचार्यगण डॉ. मनीष सोनी, डॉ. प्रवीण मंत्री ,डॉ. अमित शर्मा, डॉ. आर. के. अरोरा भी उपस्थित थे। समारोह में आभार डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds