October 15, 2024

सीधी बस हादसा: एनटीपीसी परीक्षा के लिए जा रहे विद्यार्थियों को जल्दी पहुंचाने के लिए बदला गया था बस का रूट

सीएम ने किया गृह प्रवेश कार्यक्रम स्थगित

सतना,16 फरवरी (इ खबरटुडे)।सीधी में नहर में डूबी बस को लेकर जो मुख्य बात सामने आ रही है उसमें ड्राइवर द्वारा तय रूट से ना जाकर दूसरे रूट से बस को ले जाना भी बताया जा रहा है। यह बात सामने आई है कि छुहिया घाटी में जाम की स्थिति के कारण परमिट रूट से 7 किमी डायवर्टेड रूट से बस को ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के लिए सतना जा रहे विद्यार्थियों को जल्दी पहुंचाने के लिए इस बस का रूट बदला गया था। जिसके बाद बस का परमिट रदद् कर दिया गया है।

छुहिया घाटी में पहाड़ के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन ओवरलोड ट्रक, फंस जाते हैं। जिससे लंबा जाम लगता है। ज्ञात हो कि कई महीनों से छुहिया घाटी में जाम की स्थिति बन रही है। लेकिन प्रशासन ने सड़क ठीक करवाने में रुचि नहीं ली है। जिसका नतीजा यह भीषण हादसा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक 38 शव निकाले जा चुके हैं। जिसमें छात्र, महिलाएं और पुरुष हैं।

सीधी-सतना मार्ग पर पहले भी हो चुके हैं दो बड़े हादसे
सीधी-सतना मार्ग पर इसके पहले भी दो बड़े बस हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा 1988 में हुआ था, जिसमें लिलजी बांध में बस गिरने से 88 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा हादसा 18 नवंबर 2006 को हुआ जिसमें गोविंदगढ़ में तालाब में बस घुसने से 68 लोगों की जान चली गई।

सीधी में हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृह प्रवेश कार्यक्रम किया स्थगित
सीधी में बस हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 1 लाख 10 हजार घरों में होने वाले गृह प्रवेशम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वाले थे। सीएम कार्यक्रम को स्थगित करने को लेकर कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे।

लेकिन सवेरे 8 बजे ही मुझे यह सूचना मिली सीधी जिले में बाणसागर की नहर में शारदा पाटन गांव है, वहां यात्रियों से भरी एक बस गिर गई, बाणसागर की नहर काफी गहरी है। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया, राहत और बचाव दलों को रवाना किया कलेक्टर एसपी एसडीआरएफ की टीम वहां है। एंबुलेंस डॉक्टर बाकी सभी व्यवस्थाएं वहां की हुई हैं, ऐसी परिस्थिति में मेरा भी पूरा दिमाग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा उन्हीं यात्रियों में लगी हुई है, इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा। सीएम ने कहा कि मैं भी तुरंत राहत और बचाव कार्य कार्य करने वाली टीम के संपर्क में सुबह 8 बजे से हूं, लगातार उन्हीं के संपर्क में रहना चाहता हूं।

You may have missed