December 24, 2024

सागोद में महिला के साथ हुई लूट का खुलासा,लूट के माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

police custody

रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। शहर के समीप ग्र्राम सागोद में दो दिन पूर्व एक महिला के साथ हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे का माल भी बरामद किया है। पकडे गए आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी कई अपराधों में लिप्त रहे है।

उल्लेखनीय है सोमवार 12 फरवरी की सुबह करीब साढे दस बजे सागोद निवासी सुनीता पति विनोद प्रजापत के पास दो अज्ञात व्यक्ति पंहुचे थे,जिन्होने सुनीता को बातों में उलझा कर उसके करीब पचास हजार के गहने लूट लिए थे। शहर की दीनदयाल नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।

अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर तंत्र के मदद से अज्ञात आरोपियो के बारे में पता लगाया। घटना मे सम्मिलित दो संदेही व्यक्तियो से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेही व्यक्ति चिंटू पिता सुरेश भाट उम्र 28 साल निवासी बजरंग नगर रतलाम व जितेन्द्र पिता सुरेश भाट उम्र 25 साल नि. बजरंग नगर रतलाम ने घटना करना स्वीकार किया जिस पर से दोनो उक्त आरिपयो को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से एक जोड सोने के टाप्स कीमती 36000 रुपये के जप्त किये गये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जप्त की गयी है। प्रकरण मे दो सहयोगी आरोपी फरार है । प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

पुलिस के मुताबिक लूट में शामिल चिंटू पिता सुरेश भाट उम्र 28 साल निवासी बजरंग नगर के खिलाफ पूर्व से आपराधिक रेकार्ड है। इसी तरह दूसरे आरोपी . जितेन्द्र पिता सुरेश भाट उम्र 25 साल नि. बजरंग नगर के विरुद्ध भी स्टेशन रोड थाने पर दो आपराधिक प्रकरण दर्ज है। लूट के इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों के सहयोगी गजानन्द पिता नानूराम भाट निवासी बजरंग नगर रतलाम और धर्मेन्द्र पिता गोवर्धन भाट नि. ग्राम दलौदा जिला मंदसौर फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

लूट के इस मामले का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर सुरेन्द्र सिह गडरिया, सउनि के. एल. रजक, प्र.आर.338 नवीन पटेल, प्र.आर.148 मानसिह सौलंकी, प्र. आर. 589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र. आऱ 24 जगदीश दायमा, आर.788 दीपकसिंह,आर. 621 धीरज यादव, आर 1009 सुनिल राठौड, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया, आर. 961 रोशनलाल राठौर, आर 478 संदीप कुमावत, आर 321 टीकमसिह, आऱ 702 जितेन्द्र शक्तावत, तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहनसिंह एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds