October 13, 2024

Road Repairing : सवा 3 करोड़ से 37 किमी सड़कों का होगा सुधार,विधायक डॉ पांडेय के प्रयास से मिली स्वीकृती

जावरा,23 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। क्षेत्र के सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत व संधारण के लिए जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रयासो से लगभग 3 करोड़ 13 लाख रु की लागत से 8 प्रमुख सड़क मार्गो के लिए 37 किमी के मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन में सुगमता हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गो के निरन्तर आवागमन से गड्ढे होने से क्षतिग्रस्त हो गए थे,जिसके सुधार व मरम्मत हेतु विधायक डॉ पांडेय ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव व विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों निरन्तर सम्पर्क कर आग्रह किया था।जिसके फलस्वरूप जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 8 सड़क मार्गो के लिए लगभग 3 करोड़ 13 लाख रु मरम्मत व रिनिवल कार्य हेतु स्वीकृत हुए है।जानकारी के अनुसार लगभग जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग का रिन्यूवल किया जाएगा।भीमाखेड़ी, मामटखेड़ा,तालिदाना,कालूखेड़ा ग्रामो के मार्गो को सुधारा जाएगा।इसके अलावा राकोदा-धामेडी-माऊखेड़ी-चिपिया-रियावन-मावता-कालूखेड़ा मार्ग,रियावन-कन्सेर-कालूखेड़ा मार्ग,रियावन-मावता मार्ग,मुंडलाराम-तालिदाना मार्ग,कालूखेड़ा-सेमलिया-चिकलाना-ढोढर मार्ग,महू-नीमच मार्ग पर हसनपालिया के हनुमान मंदिर मार्ग,चुरू वाला दाल मिल ब्रिज के समीप से भीमाखेड़ी फाटक होते हुए औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना तक मार्ग एवं खाचरौद नाका मंडी से खाचरौद रोड तक मार्ग का कार्य स्वीकृत हुआ ।

जावरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 37 किमी के मार्ग मरम्मत व रिन्यूवल कार्य की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के प्रति आभार व्यक्त किया।

You may have missed