mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Road accident/ रतलाम/कार दुर्घटना में इंदौर के 18 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल

रतलाम, 14 नवंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेवा फंटे के पास सफारी कार पलट गई। इससे कार में सवार इंदौर के एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय नीरज पिता विजय काकड़े निवासी सुदामा नगर, इंदौर व उसका साथी जतिन पिता योगेश भीलवारे 18 वर्षीय निवासी सुदामा नगर, इंदौर रविवार सुबह सफारी कार (एमपी-13/टीए-3020) में सवार होकर इंदौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध होरी हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

इस दौरान सुबह करीब 9 बजे पिपलोदा थाना क्षेत्र के सुखेड़ा से कुछ दूर पंचेवा फंटे के पास कार असन्तुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर एक खेत मे जा पलटी। इससे नीरज व जतीन घायल हो गए।

गंभीर चोट आने से नीरज की मौत हो गई। जतीन को मामूली चोट आई है। दोनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने नीरज को मृत घोषित किया। नीरज का शव पीएम रूम में रखवाया गया है। उसके स्वजन को सूचना दी गई है। वे इंदौर से जावरा के लिए रवाना हो गए है। उनके आने के बाद पीएम कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button