December 24, 2024

Amrit Mission/निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा सीवरेज व अमृत मिशन के कार्यो की समीक्षा

nigm

रतलाम,25 फरवरी(इ खबर टुडे)। नगर में अमृत मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने योजना के वाप्कोस कम्पनी के मुख्य तकनीकी सलाहकार कृष्ण फड़के, रेसीडेन्ट इंजीनियर संदीप बाथम, फील्ड इंजीनियर वैभव शर्मा, जयवरूडी इन्फ्राकोन के प्रोजेक्ट इंजीनियर हरेश डामोर, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज (नाला) के ठेकेदार नलीन पटेल, उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, निगम कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी व उपयंत्रियों के साथ की।

स्टार्म वॉटर ड्रेनेज (नाला) प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति तथा अवरोधो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्य 31 मार्च तक निष्चित रूप से पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। स्टार्म वॉटर ड्रेनेज (नाला) प्रोजेक्ट का संशोधित डीओक्यू षीघ्र तैयार कर शासन को प्रेशित किये जाने के निर्देष निगम आयक्त श्री झारिया ने समीक्षा बैठक में दिये।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में निर्देशित किया कि नालों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ऐसे स्थल जहां नाले की दीवार के बनने बाद अधिक स्थान उपलब्ध हो वहां पर हरियाली विकसित करने हेतु चिन्हीत किया जाये क्योंकी सीवरेज प्रारंभ होने के बाद नालों में सिर्फ बरसाती पानी ही बहेगा घरो का नहीं।

सीवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देश दिये कि योजना कार्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाये। पीडीएमसी द्वारा बताया गया कि मात्र 13 किलोमीटर सीवर लाईन बिछाई जाना पेश है। सैलाना मुख्य मार्ग के सहारे सीवर लाईन बिछाने हेतु एमपीआरडीसी की स्वीकृति नही मिलने पर निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा पूर्व के पत्राचार संबंधी नस्ती उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

गुलमोहर कालोनी, राजस्व कालोनी सहित अन्य क्षेत्र जहां सीवरेज लाईन बिछाये जाने में अड़चने आने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने गुलमोहर कालोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष बलवंत भाटी, राजस्व कालोनी के पत्रकार तुषार कोठारी सहित क्षेत्रों के नागरिकों को आमंत्रित किया व चर्चा कर समस्या का निराकरण किया।

षहर के बचे हुए क्षेत्रों में सीवर लाईन का कार्य तत्काल प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देष निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में दिये साथ ही आमजन को कम से कम असुविधा हो सके लिये पर्याप्त बेरिकेटिंग करने, वैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन करने तथा नियत समय-सीमा में रेस्टोरेशन का कार्य करने के निेर्देष संबंधित को दिये। कार्य स्थल पर कार्य पूर्णता की संभावित दिनांक का बैनर लगाने, बदल मार्ग आदि के सूचना पट्ट लगाये जाने के भी निर्देश बैठक में दिये गये। सीवरेज का कार्य पूर्ण होने पर एसटीपी प्लांट में ट्रीटेड वॉटर के रियूज के संबंध में भी चर्चा की गई।

आयोजित बैठक में सहायक यंत्री एम.के. जैन, निगम सचिव जसवंत जोशी , लेखाधिकारी विजय बालोद्रा, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उद्यान विभाग प्रभारी अरविन्द दशो त्तर, उपयंत्री सुहास पंडित, राजेश पाटीदार, मनीश तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक बी.एल. चावरे, स्टेनोग्राफर प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds