December 3, 2024

रतलाम / राजस्व महा-अभियान 3.0 आगामी 15 नवम्बर से, लंबित प्रकरणों का होगा निराकरण

rajsw

रतलाम,13 नवंबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने हेतु राजस्व महा अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों (नामान्तरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन) का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को राजस्व न्यायालयों पर दर्ज कराना, नक़्शे पर तरमीम, पी.एम किसान का सैंचुरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन है।

राजस्व महा-अभियान 3.0 के अन्तर्गत हितग्राही सर्वप्रथम अपने आधार नम्बर का मोबाइल नम्बर से लिंकिंग का कार्य नजदीकी कियोस्क, एम.पी. आनलाईन, सीएससी सेन्टर के माध्यम से करेंगे। इसके पश्चात् भू लेख पोर्टल ¼mpbhulekh.gov.in½ पर जाकर आवेदक खसरे को आधार से लिंक कर सकता है, जिसका सत्यापन पटवारी द्वारा किया जाएगा। उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

You may have missed