पंचायत तथा नगरीय निकाय उपनिर्वाचन कार्यक्रम हेतु, रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
रतलाम, 20 अगस्त(इ खबर टुडे)। पंचायत उपनिर्वाचन कार्यक्रम के अनुपालन में म.प्र. पंचायत नियम 1995 के नियम 20 तथा 21 (1) के अन्तर्गत कलेक्टर राजेश बाथम ने पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) नियुक्त किया है।
नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों में जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत अमलेटा, बम्बोरी तथा मूंदडी के वार्ड क्रमांक 16, 11 एवं 04 में पंच पद हेतु तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार मनोज चौहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत पीर हिंगोरिया, भैंसाना के वार्ड 14 एवं 07 हेतु तहसीलदार जावरा संदीप इवने रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार वैभव जैन सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत कथारिया, सुरजना के वार्ड 10 एवं 11 हेतु तहसीलदार आलोट सुश्री सोनम भगत रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया सहायक रिटर्निंंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत बीड के वार्ड 13 के पंच पद हेतु नायब तहसीलदार श्रीमती वन्दना किराडे रिटर्निंग अधिकारी तथा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री मेहमूद अली शाह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगरीय निकाय उप निर्वाचन हेतु नगर पालिका परिषद् जावरा के वार्ड 04 के पार्षद पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा त्रिलोचन गौड रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर परिषद् ताल के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पद हेतु नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।