October 8, 2024

रतलाम / शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध, जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन

रतलाम,07 अगस्त(इ खबर टुडे)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए आयोग के निर्देशानुसार केन्द्र तथा राज्य शासन के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगरीय निकायों, शासकीय तथा अर्द्धशासकीय विभागों में सेवारत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों को प्रतिबंधित किया गया है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी अत्यावश्यक होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर जा सकेंगे।

जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों यथा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन आदि को सुगम बनाने के लिए जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिव, समस्त विधानसभा निर्वाचन के रिटर्निंग आफिसर, निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित नोडल अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के प्रतिनिधि सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

ई-कोर्ट अवधारणा अन्तर्गत आनलाईन प्रशिक्षण आयोजित
ई-कोर्ट अवधारणा अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में चिन्हित न्यायालयीन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को जूनियर सिस्टम एनालिस्ट श्री वरुणकान्त मिश्रा द्वारा आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने बताया कि ई-कोर्ट सेवा के प्रारम्भ होने से ग्रामीणों को विभिन्न सेवा संबंधी प्रारम्भिक जानकारी ग्राम पंचायत से ही प्राप्त हो जाया करेगी। साथ ही ग्रामीणों हेतु ई-कोर्ट एप् का भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा ताकि वे इस सेवा का उपयोग सुगमतापूर्वक कर सके।

ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित
ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र ज़िला रतलाम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरतदास बैरागी, बलवंत भाटी, ज़िला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, मनोज मेहता, राजेंद्र पाटीदार, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत, जनअभियान परिषद के ज़िला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवा अधिकारी सौरभ श्री वास्तव, आशा दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, माता व बहने उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds