December 25, 2024

नियमो के विपरीत घटिया क्वालिटी की सड़क निर्माण का क्षेत्रीय रहवासियों ने किया विरोध,कलेक्टर और निगमायुक्त से की ठेकेदार की शिकायत

road

रतलाम, 02 जुलाई (इ खबर टुडे)। शहर के वार्ड क्र. 25 में भरी बारिश के बीच घटिया क्वालिटी की सड़क बनाई जा रही है। क्षेत्र के रहवासियों ने नियमो के विपरीत घटिया सड़क बनाये जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और निगमायुक्त से ठेकेदार की शिकायत की है।

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 25 बिचलावास में लगभग सात आठ दिन पूर्व से भारी बारिश के समय में सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य भयंकर अनियमिताओं एवं लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है। भारी बारिश के समय में भी रोड का निर्माण कार्य होने से निर्माण सामग्री में प्रयुक्त होने वाली सीमेंट, बालू रेत आदि बह कर नालियों में जा रही है।जिसका विरोध करने के बाद उस सामग्री पर प्लास्टिक ढक कर कार्य में अपनी लापरवाही छुपाने का प्रयास ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। सड़क के दोनों और लगने वाली चैनल जिससे कि सड़क के दोनों किनारो पर कांक्रीट का ठहराव सही तरह से हो सके तथा उसी के कारण सड़क की गुणवत्ता एवं मजबूती निर्भर करती है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा दोनों किनारो पर चैनल का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है।

ठेकेदार ने बिना संसाधनों की पूर्णता एवं रोड के लेवल किए बिना नए निर्माण के नीचे रोड पर पड़ी हुई मिट्टी और अन्य मलबे के ऊपर ही सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया। निर्धारित मापदंडों एवं गुणवत्ता के बिना घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है। नगर निगम का कोई जिम्मेदार अधिकारी सिटीइंजीनियर अथवा वार्ड के इंजीनियर एवं अन्य कोई भी कर्मचारी उक्त निर्माण कार्य की जांच या अवलोकन करने मौके पर नहीं आ रहा है। ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया निर्माण कार्य कर रहा है।

क्षेत्र के निवासियों ने जब संबंधित वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि को इस बात की सूचना दी गई तो उन्होंने ठेकेदार से मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। बात करने पर ठेकेदार द्वारा उत्तर दिया जा रहा है, कि मैं तो नगर निगम के निर्माण कार्य ऐसे ही करता हूं जो आपको करना हो कर लो। हमने कई सड़कों का निर्माण इसी तरह किया है निगम आयुक्त भी हमको नहीं रोक सकता हमारी ऊपर तक सबसे सेटिंग है, शिकायत करने पर भी कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

इसके बाद क्षेत्र के रहवासियों की और से अधिवक्ता मंथन मसले ने इस पुरे मामले की शिकायत कलेक्टर और निगमायुक्त को की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds