November 19, 2024

Dirty Water : नाली का गन्दा बदबूदार पानी पीने को मजबूर है गांधी नगर के निवासी,नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं

रतलाम,16 फरवरी (इ खबरटुडे)। शहर के वार्ड न. 1 गांधी नगर के रहवासी पिछले कई दिनों से नाली का गन्दा बदबूदार पानी पीने को मजबूर है। नलों से इतना गन्दा पानी आ रहा है कि प्रत्येक रहवासी को बाजार से पानी के कैम्पर खरीदना पड रहे है।

क्षेत्र के रहवासियों के मुताबिक गांधी नगर मेन रोड पर पेयजल की सप्लाय लाईन को बदलने की कवायद की जा रही है। इसकी वजह से नाली का गन्दा पानी पेयजल लाइन में मिल रहा है और वही गन्दा पानी नलों के माध्यम से घरों के भीतर पंहुच रहा है। पिछले डेढ हफते से गांधीनगर के रहवासी इस समस्या से पीडीत है। जब क्षेत्र के रहवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में सम्पर्क किया तो किसी भी अधिकारी ने संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया। अधिकारी इस मामले को एक दूसरे पर टालते दिखाई दिए। अधिकारियों का कहना था कि पाइप लाइन बदलने वाला ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहा है।

गांधीनगर में निवास करने वाले अधिवक्ता जीतेन्द्र बौरासी ने बताया कि गन्दे बदबूदार पानी की वजह से सभी रहवासियों को पेयजल के लिए बाजार से कैम्पर खरीदना पड रहे है। निगम के अधिकारी और ठेकेदार समस्या को हल करने को तैयार नहीं है। पाइप लाइन बदलने का काम कछुए की चाल से किया जा रहा है। नगर निगम का कोई अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं है कि पाइप लाइन बदलने का काम कब पूरा होगा और गांधीनगर के निवासियों को कब गन्दे पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

You may have missed