May 17, 2024

Minor Girls Rescue : परवलिया के बांछडा डेरों से देहव्यापार में लिप्त नाबालिग बालिकाओं का रेस्क्यू,चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में एक महिला फरार

रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न बांछडा डेरों के देहव्यापार में अब नाबालिग बालिकाओं को भी धकेला जा रहा है। पिपलौदा पुलिस ने परवलिया के बांछडा डेरो से इस तरह की तीन नाबालिग बालिकाओं को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि बालिकाओं से देहव्यापार कराने वाली मुख्य आरोपी महिला मौके से फरार हो गई।

पिपलौदा पुलिस को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि परवलिया के बांछडा डेरों में शीला पति अशोक चौहान नामक बांछडा महिला अपनी नाबालिग बेटी व अन्य रिश्तेदार नाबालिग बालिकाओं से देहव्यापार कराती है। सूचना की तस्दीक करने के लिए एक पुलिस आरक्षक को सादे वस्त्रों में परवलिया के बांछडा डेरों में भेजा गया। पुलिस आरक्षक ने सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम को इशारा किया और पुलिस बल ने शीला चौहान के डेरे पर दबिश डाल दी। पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी शीला पति अशोक चौहान संकरी गली से फरार हो गई। जब पुलिस टीम ने शीला के घर की तलाशी ली तो तीन नाबालिग बालिकाएं देहव्यापार करती मिली। इन बालिकाओं को मुक्त कराया गया। मौके से बालिकाओं का यौन शोषण कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

परवलिया के बांछड़ा डेरे में आरोपी शिला चौहान के घर से पुलिस टीम ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम इस प्रकार है – 1.दिपक पिता रूपेश सांवरिया जाति प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी 514/18 मेघदुत नगर विजयनगर इन्दौर (म.प्र.) 2. मयूर पिता रमन भाई तरबदा उम्र 28 वर्ष निवासी देरोबी तहसील संखेडा जिला छोटा उदयपुर गुजरात 3.नितेश पिता गणपतसिंह परमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आथमना पोस्ट अडदरातहसील कालोल जिला पंचमहल गुजरात 4. दीपक कुमार पिता सक्कुर भाई चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आम्बा वाला फलिया तहसील-गोगोबा जिला पंचमहल गुजरात। मामले की मुख्य आरोपी शिला पति दीपक चौहान मौके से फरार हो गई ,जिसकी तलाश की जा रही है।

    पिपलोदा पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध धारा 372 भा. द. वि., अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम(पोक्सो एक्ट) 1956 की धारा-3,5,6,7 एवं 3 / 17, 11 (6)/12 लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

    उक्त कार्यवाही मे पिपलोदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस मयुर खंडेलवाल, उनि नागेश यादव, उनि इन्द्रपाल सिंह राठौर, प्र. आर. 751 रणवीर सिंह तोमर, आर. 266 शुभम सिंह बुंदेला, आर.118 शकील मोहम्मद, आर.1057 शिवप्रताप सिंह, आर. 941 असलम खान, आर.981 जितेन्द्र व्यास, आर. 763 राकेश पाटीदार, आर.1064 हीरालाल आर्य, आर. 830 अजय जाट, आर. 1138 दीपेश बरसोलिया, आर. 1178 मोहसिन खान,म.आर.1128 कौशल्या धनगर, म. आर. 1145 भावना पडियार, म. आर. 1020 पुजा कुंवर थाना औ. क्षैत्र जावरा से निरी. प्रकाश गडरिया, उनि दिनेश राठौर, आर.96 ललित जगावत, आर. 666 विनोद माली, आर. 623 रमेश पांचाल,आर.850 काना मेघवाल, आर. 527 कमलेश डांगी, आर. 1182 मनोज डाबी व पुलिस लाईन से प्राप्त 30 कर्मचारियो के बल की सराहनीय भूमिका रही।

    You may have missed

    Here can be your custom HTML or Shortcode

    This will close in 20 seconds