December 24, 2024

Republic day: जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा,जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण करेंगे

TEERANGA

रतलाम,25जनवरी(इ खबर टुडे)। इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे रतलाम जिले में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय रतलाम के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे।

मुख्य समारोह में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रगान होगा। परेड में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड के दल सम्मिलित रहेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालयों में प्रातः 7:30 बजे से 8:00 बजे तक ध्वजारोहण कर लिया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां एडीजे योगेंद्र त्यागी मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी शामिल थे। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश देखा-सुना गया। नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी वितरित किए गए। उपस्थितजनों को एडीजे योगेंद्र त्यागी द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बेज लगाए गए।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में एडीजे त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। प्रत्येक मतदाता को सोच-समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने नवीन मतदाताओं को बधाई भी दी।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक मतदाता का लोकतंत्र में महत्व है। प्रत्येक वोट की कीमत होती है। एक-एक वोट से हार-जीत तय होती है, इसलिए अपने मताधिकार का महत्व हमेशा समझे और सोच समझकर मतदान करें।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मतदाता मजबूत बनाते हैं। मतदान का अधिकार लोकतंत्र की सुंदरता है। अपने मत के अधिकार का हमेशा सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने आभार माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds