Movie prime

Rajasthan news:लाखों करोड़ों राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे राज्यों में भी अब फ्री इलाज करवा सकेंगे राजस्थानी

 

Rajasthan news:अब राजस्थान के मरीज दूसरे राज्य के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज करवा सकेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शामिल लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए राजस्थान सरकार जल्द ही इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू करने वाली है।

इस स्कीम के तहत देश के अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे मूल राजस्थानियों को भी इसका लाभ मिलेगा । अन्य राज्यों के मरीज भी राजस्थान आकर इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।

इस योजना के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के साथ मिलकर तकनीकी प्रावधान किए जा रहे हैं। इससे राज्य के जन आधार और maa योजना में पंजीकृत लोगों को डाटा दूसरे राज्यों और केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के साथ शेयर होंगे।

इस योजना के तहत मरीज को दूसरे राज्य में इलाज देने के लिए अलग से किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई राजस्थान का मूल निवासी है तो उसे इलाज जन आधार कार्ड के माध्यम से फ्री में मिलेगा।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप किसी भी दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं या वहां पर किसी कार्य से गए है तो वहां बीमार होने पर वही के अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं। तो आपको उस अस्पताल में अपना जन आधार कार्ड दिखाना होगा। हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के माध्यम से जन आधार कार्ड का डाटा चेक करेगा। वैलिड होने पर राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी से अप्रूवल मिलते ही वहां पर इलाज शुरू हो जाएगा । जीतने का फ्री इलाज राजस्थान में मिलता है उसका लाभ आप वहां पर भी उठा सकते हैं।