mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Book Release : साहित्यकार डॉ. कारुलाल जमडा के काव्य संग्रह “तुझे सब है पता मेरी माँ” के नेपाली संस्करण का विमोचन

सुखेड़ा/ जावरा,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। राजस्थान के तीर्थ पुष्कर में सुखेड़ा/ जावरा के लेखक और साहित्यकार डॉ. कारुलाल जमडा के काव्य संग्रह “तुझे सब है पता मेरी माँ ” (2022) के नेपाली संस्करण का विमोचन किया गया l

विमोचन समारोह को पुस्तक की अनुवादक एवं नेपाल की प्रख्यात मेडिटेशन गुरु भावना पराजुली, अजमेर के शासकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य साहित्यकार – लेखक मनोज बहरवाल एवं राजस्थान संगीत एवं कला अकादमी के सचिव रहे महेश पंवार, जोधपूर इत्यादि ने संबोधित किया। समारोह के अंत में एक अफगानी वाद्य यंत्र पर इंग्लैंड के दम्पति औशा टीबुरी और ऐमिल ने गायत्री मंत्र की प्रस्तुति दे कर सुरों का जादू बिखेरा। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य एवं संगीत से जुड़े कई विद्वान-विशेषज्ञ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button