May 7, 2024

मरीज के रिश्तेदारों ने की जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट, गुस्साए डॉक्टरों और कर्मियों ने की ओपीडी बंद,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आश्वासन के बाद काम पर लौटे

रतलाम,9 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह मरीज के साथ आये रिश्तेदारों ने डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट की। इस घटना से आक्रोशित डाक्टरों और मेडिकल स्टॉफ ने कान बंद कर धरना शुरू कर दिया । ओपीडी में चिकित्सको के न मिलने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में एसडीएम द्वारा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर सभी डॉक्टर काम पर लौट आये। उधर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:20 पर आरिफ, संजाब, और मोहम्मद फिरोज मरीज मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां निवासी डालू मोदी बाजार रतलाम को लेकर इलाज हेतु जिला अस्पताल आए थे। ओपीडी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर प्रणब मोदी द्वारा मरीज को चेक किया गया तथा इलाज की पर्ची बनाई। मरीज के परिजनों को बीपी तथा ईसीजी जांच कराने के लिए कहा गया। नर्स रंजना सोलंकी ड्यूटी पर थी उनके साथ मरीज के परिजनों ने अभद्रता करते हुए गंदी गालियां दी और ठीक से जांच करने का कहने लगे। बीच-बचाव करने पर डॉ प्रणव के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की।

मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर और नर्स के साथ की गई मारपीट और अभद्रता से गुस्साए सारे डॉक्टर और नर्स ओपीडी बंद कर अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और जबरदस्त नारेबाजी करने लगे । मामले ने कुछ ही देर में तुल पकड़ लिया। मामले को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम संजीव पाण्डेय और सीएसपी हेमंत सिंह चौहान जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरो को आश्वस्त किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियो के आश्वासन के बाद डॉक्टरों द्वारा ओपीडी शुरू की गई।

डॉ. प्रणव मोदी और नर्स रंजना सोलंकी के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने आरिफ, संजाब, मोहम्मद फिरोज निवासी डालू मोदी बाजार रतलाम के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट और शासकीय कार्य में बढ़ा डालने सहित अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds