रतलाम

रतलाम / जी डी अस्पताल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक वीडियो और तथ्यहीन आरोपों का किया खंडन, साथ ही मरीज को बंताया आदतन अपराधी

रतलाम,,06 मार्च (इ खबर टुडे)। जी डी अस्पताल में मरीज के साथ हुई घटना के समबंध में अस्पताल प्रबन्धक ने स्प्ष्टीकरण दिया है। अस्पताल प्रबन्धक के अनुसार मरीज आदतन अपराधी होने के साथ ही उसने अस्पताल में इलाज के दौरान बना बिल भी जमा नहीं किया है ।

मरीज ने हंगामा करते हुए स्टाफ पर हमला किया और अपनी बहन पर भी हाथ उठाया जिसका वीडियो भी अस्पताल के पास मौजूद है।

अस्पताल प्रबन्धक ने बताया कि जीडी अस्पताल पिछले कई वर्षो से निरंतर मरीजों की सेवा कर रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 3 मार्च 2025 को बंटी निनामा नाम के एक मरीज को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज से बेहोशी की हालत में सुबह 10.11 बजे इलाज के लिए लेकर आए। मरीज के खिलाफ दीनदयाल नगर थाने पर एक रात पहले ही प्रकरण दर्ज हुआ है जिसकी एमएलसी भी प्राप्त की गई थी।

मरीज बेहोशी में था और उसे इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सकों ने देखने के बाद आईसीयू में भर्ती करवाया जहां उपचार किया जा रहा था। सुबह 11.40 पर उक्त प्रकरण में बयान लेने के लिए दीनदयाल नगर थाने से पुलिसकर्मी अखिलेश पाटीदार बयान लेने अस्पताल पंहुचे।

उन्होंने आईसीयू में जाकर देखा लेकिन मरीज बेहोशी की हालत में ही था और नाम पुकारने पर भी नहीं उठा। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से रवाना हो गए। उनके जाने के बाद दोपहर 12.45 बजे मरीज अचानक उठा और उठते ही चिल्लाने लगा कि उसे यहां क्यों रखा गया है।

मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों ने उसे सम्भालने और समजाने की कोशिश की, लेकिन मरीज तब तक आक्रामक होकर हंगामा करने लगा। उसके परिजनों को तत्काल बाहर से अंदर बुलाया गया लेकिन मानने के बजाय मरीज ने वहां रखी कैची हाथ में उठाकर स्टाफ पर हमला करने की भी कोशिश की।

वह लगातार हंगामा करते हुए नीचे उतरा और रिस्पेशन कक्ष के सामने भी तमाशा किया। वह चिल्लाते हुए बाहर पंहुच गया और मुख्य गेट के सामने भी हंगामा करने लगा। इस बीच उसने अपनी बहन पर भी हाथ उठाया जिसके साक्ष्य वीडियो में मौजूद हैं।

कुछ ही क्षण में वह अस्पताल के खिलाफ भ्रामक बातें कहने लगा और अनर्गल वीडियो बनाकर वायरल किए। जबकि मरीज के इलाज के दौरान बना बिल भी मरीज ने भुगतान नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त मरीज पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है और पुलिस थाने से इसका रिकार्ड लिया जा सकता है। उक्त व्यक्ति ने हाथ में कैंची लेकर स्टाफ को धमकाया, गाली, गलौज की, जान से मारने की धमकी दी। इससे न केवल स्टाफ, डॉक्टर बल्कि अन्य मरीज और उनके परिजन भी भयभीत हो गए।

इसके बावजूद उक्त व्यक्ति साजिश के तहत केवल दबाव बनाने के लिए शिकायतें कर रही है और वीडियो वायरल कर रहा है। जबकि हमारे द्वारा बताए गए पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी संलग्न है।

Back to top button