December 24, 2024

Agnipath Protest : थलसेना में अगले दो दिन में जारी होगी भर्ती की अधिसूचना, नौसेना में 24 जून से प्रक्रिया की शुरुआत

air force

नई दिल्ली,17जून(इ खबर टुडे)। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। बिहार में कई जगह पर युवा सड़क पर उतरकर इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। खबर है कि शुक्रवार सुबह बलिया के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इस बीच युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना भर्ती में ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ा दिया है। इस साल के लिए 21 की बजाए 23 साल तक युवा अग्निपथ योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध इंदौर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह यहां सैकड़ों युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और विरोध किया। सभी सेना भर्ती में शामिल होने पहुँचे थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली तो उग्र छात्र लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पहुँच गए और हंगामा किया। जाम लगाकर पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन रोक दी। इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू ट्रेन निरस्त की गई। पुलिस ने बल प्रयोग किया। आसपास के थानों का फोर्स बुलाया गया।

तेलंगाना में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत की सूचना है। यहां प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की। इस दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई। दिल्ली में प्रदर्शन के कारण खराब हुए माहौल को देखते हुए एहतियातन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। छात्र-युवा संघर्ष समिति अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए।

24 जून से शुरू होगी वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया- वायु सेना प्रमुख
कई राज्यों में जारी बवाल के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा, भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds