रेलवे में निकली लोको पायलट के पदों पर भर्ती, दस अप्रैल से आवेदन शुरू

Recruitment for loco pilot positions in railways, applications start from April 10.
। रेलवे ने अपने खाली पड़े सहायक लोको पायलट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे 9970 सहायक लोको पायलट की भर्ती करेगी। इसके लिए दस अप्रैल से आवेदन शुरू हो जाएंगे। कोई भी उम्मीदवार रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
योग्यता
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 33 साल। 18 से 33 साल की आयु के बीच के युवा ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आप दसवीं पास हों और संबंधित विषय में आईटीआई पास का डिप्लोमा भी होना चाहिए। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर छूट दी जाएगी।
परीक्षा का स्तर
सहायक लोको पायलट के लिए रेलवे एक रिटन परीक्षा भी लेता है। इसमें पहले रिटन परीक्षा होगी। उसके बाद साइकोलॉजिकल टेस्ट लिया जाएगा। वहीं सबसे पहले कागजात की जांच होगी और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए लेवल दो के अनुसार 19 हजार 900 रुपये प्रति माह की सेलरी दी जाएगी।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करते समय आपको दसवीं कक्षा की अंकतालिका, 12वीं कक्षा की अंकतालिका, आईटीआई पास की अंकतालिका, डिप्लोमा या डिग्री की अंक तालिका, उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर के अलावा यदि आप आरक्षित जाति से आते हैं तो जाति का प्रमाण-पत्र भी जरूरी होती। वहीं उम्मीदवार का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी की भी जरूरत होती है। आजकल सब कुछ डिजिटल होने के कारण आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और आपके मेल आईडी पर फार्म की डिटेल आएगी। वहीं आपके आधार कार्ड के लिए भी आपके पास ओटीपी आएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करते समय आपको रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लीक करना होगा। इसमें आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आपको अपने कागजात की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। पूरा फार्म कंपलीट होने के बाद आपको फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको इसका एक प्रिंटआउट लेना भी नहीं भूलना चाहिए।