October 11, 2024

CCF Seminar : चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा 100 सेमिनार होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

भोपाल ,15 जून (इ खबरटुडे)। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा प्रशासनिक एकेडमी भोपाल में विगत 11 व 12 जून को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालको के अधिकार को लेकर हमे तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता हे साथ ही बाल श्रमिक के रूप में कार्य कराना अपराध हे एवम बाल भिक्षा वृत्ति भी बंद हो ऐसा अभियान ले सभी ।

प्रारंभ में चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष राघवेंद्र जी ने चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और अथितियो का स्वागत किया । सेवा भारती के संगठन मंत्री विजय पौराणिक ने कहा की बच्चो में सेवा का भाव जाग्रत कर उन्हे संस्कारित किया जाना चाहिए और ये कार्य आप हम सब मिलकर करे तो यशस्वी होगा।

अंत में ख्याति प्राप्त अंतराष्ट्रीय चित्रकार और भारत भक्ति को कविता के माध्यम से जगाने वाले ओजस्वी वक्ता बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कहा की हम सब भी बच्चे हे चाहे उम्र कुछ भी हो आगे कहा की बच्चो का विकाश होगा बच्चो को अच्छे संस्कार मिलेंगे उनकी सुरक्षा होगी तो देश को भी योग्य व्यक्ति मिलेंगे ।समाज में कोई बालक वंचित हो तो उसे अधिकार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाना चाहिए ।।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रतलाम से चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के सदस्य और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुधीर निगम के साथ समिति के सदस्य श्रीमति ममता चौहान और श्री मति श्वेता पंड्या ने सहभागिता की ओर बालको के सर्वोत्तम हित में चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में अपने सुझाव रखे ।।

You may have missed