Omicron Variant: ब्रिटेन में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.19 लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव
ब्रिटेन,24दिसंबर(इ खबर टुडे)। दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल सबसे बुरे हालात ब्रिटेन के हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर खतरनाक रूप ले चुकी है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते गुरुवार को ब्रिटेन में कोविड-19 के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड बना।
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 1,19,789 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। महामारी फैलने के बाद से अभी तक ब्रिटेन में एक दिन में इतने मामले दर्ज नहीं किए गए थे। इससे पहले बुधवार को कोरोना मामलों की संख्या पहली बार एक लाख को पार कर गई।
केंद्र की चेतावनी के बाद कई राज्यों ने लगाई पाबंदियां
केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को दिए गए सुझाव के बाद शाम तक कई राज्यों ने अपने यहां सख्त पाबंदियां घोषित कर दीं। क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर शिकंजा कस दिया गया है। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अब नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है।
देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राज्यों को जिलों में पॉजिटिव केस, डबलिंग रेट और क्लस्टर पर नजर रखने की सलाह दी गई है. साथ ही राज्यों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है और सभी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा गया है।
राज्यों को त्योहारों पर स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गई है। राज्यों से कहा गया है कि फुली वैक्सीनेशन गंभीर स्थिति यहां तक की ओमिक्रॉन और अस्पताल में भर्ती होने से रक्षा कर सकता है। ऐसे में डोर टू डोर वैक्सीनेशन कराया जाए।