June 26, 2024

vaccination campaign/रतलाम जिले में एक दिवस में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)।कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 25 अगस्त को रतलाम जिले में नया रिकॉर्ड बनाया गया। अभियान के प्रथम दिवस 25 अगस्त को जिले में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ थे। इसके अलावा नियुक्त अन्य सभी अधिकारियों द्वारा भी व्यक्ति नेशन सेंटर्स पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की गई।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान 2 के लिए राज्य शासन द्वारा जिले को अभियान के प्रथम दिवस 38000 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्य में वृद्धि का आग्रह किया गया तब राज्य शासन द्वारा 60,000 का लक्ष्य दिया गया परंतु रतलाम जिले में सबके सहयोग से 25 अगस्त को 70000 टीके लगाए गए जो अब तक का एक रिकॉर्ड है।

कलेक्टर ने आग्रह किया है कि अब तक जो भी व्यक्ति टीके से वंचित हैं वे 26 अगस्त को महा अभियान के दूसरे दिवस अपने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाएं तथा जिले को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें।

You may have missed