Realme 14 launched:रीयलमी 14 जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ हुआ लांच

Realme 14 5G:रीयलमी ने अपना स्मार्टफोन 15 5जी के साथ लांच कर दिया है। छह हजार एमएएच बैटरी के साथ यह फोन लांच किया गया है, जो लंबे समय तक चलने वाला है। इस समार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इस फोन की शुरुआती कीमत 35 हजार 300 रुपये रखी गई है।
फोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने अपने Realme 14 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। यह फोन 12जीबी रेम के साथ क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ लांच किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है जो फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर ऑप्शन प्रस्तुत करता है। इसका कैमरा एआई पावर्ड से लैस है। इस समार्टफोन का डिजाइन चीन में कुछ महीने पहले लांच किया गया था। यह फोन Realme Neo 7x से मिलता-जुलता है।
लंबा बैटरी बैकअप
इस फोन में छह हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो इसे पूरा दिन चलाए रखने में सक्षम है। इसके अलावा इस फोन के साथ 45 वॉट सुपर VOOC चार्जर आता है। जो एक घंटे से कम समय में इस फोन को फुल चार्ज कर देता है। इस फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए GT Boost मोड भी दिया गया है, जो इसे दमदार बनाता है।
शुरुआती कीमत 33 हजार 300 रुपये
रीयलमी ने इस फोन को थाईलैंड में 12जीबी रेम के साथ लांच किया है। इस फोन में 256जीबी स्टोर कैपेसिटी है। थाईलैंड में इस फोन की कीमत 13 हजार 999 टीएचबी है। भारतीय रुपये की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 35 हजार 300 रुपये बनती है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12जी रेम के साथ 512जीबी स्टोरेज उपलब्ध करवाता है। इस फोन की कीमत 40 हजार 400 रुपये रखी गई है। इस फोन को Mecha Silver, Storm Titanium और Warrior Pink कलर में उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्पले है। इस डिस्पले का रिफ्रेश रेट 120एचजेड है। टच सैंपलिंग रेट 240 एचजेड है।