कारोबार

RBI ने पर्सनल लोन और होम लोन लेने वाले ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, जुर्माने से मिलेगी राहत

RBI new guideline: बैंकों से होम लोन व पर्सनल लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर हैं। रिजर्व बैंक की तरफ लोन लेने वाले लोगों के लिए जल्द ही ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी करने वाला हैं। होम लोन व पर्सनल लोन लेने वाले लोगों को समय से पहले भुगतान करने वाले लोगों को फोरक्लोजर फीस और प्रीपेमेंट जुर्माने से राहत देने वाला हैं यानी समय से पहले लोन चुकाने वाले लोगों को रिजर्व बैंक की तरफ राहत देने की योजना हैं।

रिर्जव बैंक (RBI) की ड्रॉफ्ट गाइडलाइंस के तहत फोरक्लोजर फीस और प्रीपेमेंट जुर्माने को हटाने का प्रस्ताव दिया हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक ने 21 मार्च, 2025 ने लोगों से इस योजना से संबंधित सुझाव मांगे हैं। अगर यह नियम लागू होता है तो समय से पहले लोन का भुगतान करने वाले लोगों को राहत देने वाला होगा, क्योंकि असर देखने को मिलता है कि कई लोग समय से पहले भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन बैंक की तरफ इसके लिए अलग से चार्ज लेते हैं।

इसके कारण लोगों को रुपये होने के बावजूद जुर्मान के डर के चलते किश्तों में उलझा रहना पड़ता हैं। रिर्जव बैंक की यह गाइडलाइन (RBI new guideline) सभी बैंकों व एनबीएफसी पर लागू की जाएगी। 21 मार्च के बाद किसी भी समय रिजर्व बैंक इसके लिए गाइडलाइन जारी कर सकता हैं। इसके कारण लाखों लोगों को राहत मिलने वाली हैं।

फ्लोटिंग रेट वाले लोन पर मिलेगी सुविधा

रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार उन लोगों को यह राहत दी जाएगी जिन्होंने लोन की ब्याज देर फ्लोटिंग रेट हैं यानी बदलती ब्याज दर वाला लोन। फ्लोटिंग रेट ब्याज देर वाले लोन लेने वाले लोगों को समय से पहले लोन का भुगतान करने पर क‍िसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इसमें आपकों बता दे कि बिजनेस लोन पर पहले की तरह ही चार्ज देने होंगे।

हालांकि इसमें छोटे व्यवसाय व पर्सनल लोन लेने वाले लोगों को भी किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। गाइडलाइन के अनुसार बैंक लोन को समय से पहले चुकाने की सुविधा देनी होगी, जहां पर बैंक टाइम की पाबंधी नहीं लगा पाएंगे। इससे पहले बैंक लोन लेने के बाद गाइडलाइन दी जाती थी कि इतने समय से पहले आप लोन का पूरा भुगतान नहीं कर पाएंगे। इसके कारण लोग लोन के झंझट में उलछे रहते थे। रिजर्व बैंक की नइ्र गाइडलाइन लोगों को बड़ी राहत देने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button