April 27, 2024

क्रिकेट सट्टे की आईडी के एवज में अवैध रंगदारी वसूले वाला रौनक गादिया पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। माणकचौक थाना क्षेत्र में अवैध रंगदारी वसूलने वाले तेजा नगर निवासी गुण्डे रौनक गादिया को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विगत 23 नवंबर को फरियादी सौरभ पिता सोनलाल जैन 40 नि.धानमण्डी ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी,कि वह क्रिकेट सïट्टे की आइडी चलाता है। क्रिकेट सïट्टे की आईडी उसे तेजा नगर निवासी रौनक गादिया ने दी थी। रौनक गादिया क्रिकेट सïट्टे की आईडी के बदले दस लाख रु. की मांग कर रहा था। जब सौरभ दस लाख रु, नहीं दे सका,तो रौनक गादिया ने उसे डरा धमका कर पंचेड स्थित जमीन के तीन प्लाटों का अनुबन्ध अपने नाम करवा लिया था।

इसी बात को लेकर रौनक गादिया ने 20 नवंबर को सौरभ जैन को गुलाबशाह वली की दरगाह के पास रोककर उसके साथ मारपीट की थी। रौनक ने सौरभ को मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। रौनक ने कहा था कि अगर सौरभ ने उसे रुपए नहीं दिए तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। माणकचौक पुलिस ने सौरभ जैन की रिपोर्ट पर आरोपी रौनक गादिया 33 नि. तेजा नगर के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। माणकचौक पुलिस ने आरोपी रौनक गादिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उसका पुलिस रिमाण्ड लेकर धौंस दपट देकर करवाए गए जमीन के अनुबन्ध पत्र जब्त किया जाना अभी बाकी है।

इस आरोपी की गिरफ्तारी में निरी.प्रिति कटारे थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, सउनि.एस.एस.राठौर ,कार्य.प्रआर 781 नरेन्द्र चावडा, कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत अदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds