December 24, 2024

रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप

KASHYAP

शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा

रतलाम,08 फरवरी (इ खबरटुडे)। बदलते मौसम के बीच एक बार फिर से दिन के समय तेज गर्मी अब चुभने लगी है। ऐसे में भरी दोपहर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन के नुमाइंदे गली-गली, मोहल्ले में घूम रहे है और एक स्थान पर एकत्र होकर कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण कर रहे हैं। लंबे समय से शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कतार में खड़े लोगों को जब अपने क्षेत्र में ही आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाभ मिलने लगा है तो उनके चेहरे की खुशी अलग ही छलक रही है।

इसी क्रम में बुधवार को विकास यात्रा शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची। यात्रा में शहर सराय से विधायक चेतन्य काश्यप भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। यात्रा जब धानमंडी पहुंची तो यहां अन्य वार्डो से आई यात्रा के साथ महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित पार्टी के अन्य पार्षद, नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी उपस्थित रहे। यहां से सभी एक साथ पूर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुरूआत कन्या पूजन से की गई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 35 में उर्दू स्कूल के पास डामरीकरण व वार्ड क्रमांक 40 के नागरवास में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।

मुख्य समारोह के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि पैलेस रोड और नगर निगम के सामने जो गोल्ड काॅम्प्लेक्स बन रहा है, यह रतलाम की दिशा और दशा दोनों बदलेगा। इसमें 400 से 500 शोरूम आएंगे। इसके माध्यम से तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे व्यापार-वृद्धि और रोजगार के अवसर भी बढे़गे। इसका निर्माण नए महानगर की परिकल्पना है, यह स्वर्ण व्यवसाय के लिए मालवा ही नहीं पूरे देश का सबसे बड़ा और सर्व सुविधायुक्त माॅल बनेगा। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि पैलेस रोड की यह सड़क ढ़ाई करोड़ की सड़क नहीं है, यह रतलाम की पहचान है, पैलेस रोड और उसका द्वार यह हमारे रतलाम नगर की पहचान और रतलाम का गौरव है और उसे बढ़ाने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम किया जा रहा है।

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विकास यात्रा आपके आंगन में यह बताने आई है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ रतलाम में विधायक जी और नगर सरकार क्या काम कर रहे है। इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि आपके क्षेत्र में क्या काम हो रहे और क्या होने जा रहे है। शहर में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक जी ने योजना बनाई है, उसके तहत सारे पुराने पंप बदलकर नए पंप लगाए जा रहे है। वर्तमान में शहर को हम 35 एमएलडी पानी ही दे पा रहे है, नए पंप लगने से 45 से 47 एमएलडी पानी दिया जा सकेगा। हमें शहर को स्वच्छता में अव्वल लाना है, उसके लिए मुझे आपका साथ चाहिए। रतलाम में कचरा करने वाले 6 लाख से अधिक हाथ है और उठाने वाले मात्र दो हजार हाथ है। मुझे आपका साथ मिलेगा तो हम स्वच्छता में अव्वल आएंगे।

नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंच सके उसके लिए हम यहां आए है। मुख्यमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं चलाई है, जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और अब वह लाडली बहना योजना शुरू करने जा रहे है, जिसका सीधा लाभ हमारी हजारों बहनों को मिलेगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होगी।

विकास यात्रा के विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने कहा कि जो लोग शासन की योजनाओं से वंचित है, उन्हे लाभ दिलाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के माध्यम से कुछ जन कल्याणकारी काम किए जा रहे है तो कुछ भूमि पूजन हो रहे है। भाजपा की यह वह सरकार है, जो आमजन को उनके घर तक पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिला रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जो अब हो रहा है।

पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कहा कि आमजन को शिकायत रहती है कि चुनाव के बाद नेता मिलते नहीं है, लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता चुनाव के बाद क्या काम किए और क्या करने जा रहे है, इसकी जानकारी देने के लिए प्रतिदिन चार वार्ड में विकास यात्रा निकाल रहे है। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राकेश परमार ने किया जबकि आभार हेमंत राहोरी ने माना। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा ने दिया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, यात्रा प्रभारी शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, मंडल प्रभारी विनोद यादव, एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू डाबी, दिलीप गांधी, सपना त्रिपाठी, अनिता कटारा, पार्षद हीना मेहता, आरती चैहान, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds