December 28, 2024

Ratlam : शहर का एकमात्र निजी कोविड केयर सेंटर लगभग फुल,लक्षण हो तो टालें नहीं तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेकर घर पर ही शुरु करें उपचार

corona

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना से बचना और ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है। बंजली में प्रारंभ किया गया निजी कोविड केयर सेंटर लगभग फुल हो गया है। 25 बेड वाले सेंटर में 23 मरीज भर्ती है, जबकि मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में 425 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में मरीज होम आईसोलेशन में भी घर पर रहकर अपना ईलाज करवा रहे हैं।

जिले में 21 नवंबर की रात तक 46678 लोगों का सेम्पल लिया जा चुका है जिसमें से 2907 संक्रमित पाए गए हैं। प्रतिदिन पिछले 5 दिनों में 50 से भी अधिक मरीज ही संक्रमित निकल रहे हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा भी हो रहा है। शनिवार को 55, शुक्रवार को 58, गुरुवार को 63 और बुधवार को 54 संक्रमित मरीज सामने आए थे। जबकि शनिवार को 29 मरीजों को आईसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। मरीजों की संख्या में बढोतरी होने पर खास कर आईसीयू और ेवेंटीलेटर की जरूरत पड़ने पर दिक्कत हो सकती है। हालांकि शहर विधायक और जिला प्रशासन द्वारा आॅक्सीजन सहित अन्य जरूरी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन लगातार बढते मरीजों से मौजूदा संसाधन नाकाफी मेहसूस होने लगे है।

डरें नहीं, चिकित्सकों से संपर्क करें….

कोविड केयर सेंटर के सह-संस्थापक डॉ. लेखराज पाटीदार कहते हैं कि लोग डरें नहीं केवल सही परामर्श लें। मास्क और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन, हर घंटे हाथों को साबुन से धोने या सेनेटाईज करने की सलाह के साथ ही गैर जरूरी रुप से बाहर न निकलें। अगर कोरोना से लक्षण या तबीयत में खराबी मेहसूस हो तो उसे टालकर गंभीर बनाने के बजाय डॉक्टरी परामर्श लेकर घर पर ही रहकर उपचार तुरंत शुरु करें। समय पर घर पर ही ईलाज प्रारंभ करने से मरीज को बहुत अधिक लाभ मिल सकत्ोा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds