अहिंसा, शान्ति, प्रेम एवं एकता के संदेश को लेकर दौड़ेगा रतलाम; 02 अप्रैल रविवार को होगी अहिंसा रन
रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जीतो रतलाम चैप्टर व लेडीज़ विंग द्वारा आयोजित अहिंसा रन 2 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य संपूर्ण मानव जाति को शांति व अहिंसा का संदेश देना है। इसमें जो मैराथन होने जा रही है इसमें जीतो इंटरनेशनल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल हो गई है।
जीतो रतलाम चैप्टर लेडीस विंग चेयरमैन रितिका संघवी व चीफ सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया कि रन के फ़्लैग ऑफ़ रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, सुनील डोरा, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, इप्का लैबोरेट्रीज के दिनेश सियाल, व महेन्द्र कटारिया आदि करेंगे। अहिंसा रन कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि चैतन्य काश्यप विधायक रतलाम रहेंगे।
जीतो रतलाम चैप्टर से चेयरमैन जयंत जैन, चीफ सेक्रेटरी राजकमल जैन, कोषाध्यक्ष मेघ कुमार लुनिया, फाउंडर संस्थापक अध्यक्ष इंदर मल जैन और एक्स चेयरमैन मुकेश जैन ने संपूर्ण शहर के मानव समाज से अहिंसा, शान्ति, प्रेम एवं एकता के संदेश को लेकर अहिंसा रन में अपने समय का योगदान देने का आग्रह किया है। स्पोर्ट्स कन्वेनर स्नेहा चोपड़ा व आस्था बोथरा ने बताया की समाज में उत्साह काफी है, इसका प्रमाण यह है कि 2 अप्रैल की मैराथन के लिए करीब 700 पार्टिसिपेंट्स ने अपने टी-शर्ट कलेक्ट कर लिए हैं।
रतलाम जीतो चैप्टर के निर्मल लुनिया, अनिल कटारिया, राजेश पगारिया, विनोद मूणत ने अहिंसा रन को भगवान महावीर स्वामी द्वारा उद्घाटित सिद्धांत जियो और जीने दो का प्रचार प्रसार करने का उत्तम तरीका बताया है और शुभकामनाएं भी प्रेषित की है। सुरभि लुनिया, सोनाली जैन, चार्ली कांसवा जीतो बोर्ड व सभी सदस्य ने जनता से अपील की है कि इस प्रोग्राम को सफल बनाए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने दी ।