blood separation unit/जल्द ही रतलाम को मिलेगा ब्लड सेप्रेशन यूनिट का लाभ : विधायक काश्यप
जिला अस्पताल में स्थापना का कार्य शुरू
रतलाम15 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड सेप्रेशन यूनिट के उपकरण आ गए हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा इनकी स्थापना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रतलाम में शासकीय स्तर पर ब्लड सेप्रेशन यूनिट शुरू होने से प्लेटलेट्स आदि मिलना शुरू हो जाएंगे।
विधायक चेतन्य काश्यप ने ब्लड सेप्रेशन यूनिट स्थापना के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर से चर्चा की और उन्हें स्थापना कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू के प्रकोप के चलते प्लेटलेट्स आदि के लिए मानव सेवा समिति के ब्लड बैंक पर निर्भरता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय में ब्लड सेप्रेशन यूनिट जल्द शुरू की जाना आवश्यक है।
श्री काश्यप ने इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से भी चर्चा की। उन्होंने शासकीय ब्लड बैंक से निजी अस्पतालों एवं ब्लड बैंक को आवश्यकतानुसार ब्लड उपलब्ध कराने की व्यवस्था आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।