January 23, 2025

रतलाम : कॉलेज जाते समय आरोपी करता था छात्रा से छेड़छाड़ ,बात करने से मना किया तो देने लगा जान से मारने की धमकी

teasing

रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में बीते लंबे समय से महिलाओ के साथ यौन अपराध तथा छेड़छाड़ जैसे कई मामलों में काफी वृद्धि हुई है। ऐसे मामलों में पीड़िता नाबालिग युवती तथा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा शामिल है। पुलिस के सख्त रवैये बावजूद ऐसी वारदातें लगातार घटित हो रही है। ऐसा ही मामला शहर के औद्योगिक थान क्षेत्र अंतर्गत समाने आया है। जहा आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी तक दे दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थान क्षेत्र अंतर्गत विरियाखेड़ी निवासी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की पहचान आरोपी इमरान पिता कल्लू खा मेव से मामूली जान पहचान हुई थी। इस दौरान आरोपी ने युवती से जाने-अनजाने अपने मोबाईल में कई सेल्फी ले ली। जनवरी माह में कॉलेज खुलने के बाद युवती की क्लास शुरू हो गई थी।

इस दौरान आरोपी इमरान युवती को कॉलेज जाते समय जबरजस्ती बात करने की कोशिश करता था। जिस पर युवती ने इमरान से बात करने से मना कर दिया। जिसके बाद भी आरोपी इमरान बुरी नियत से युवती का रोज पीछा करता था। इस बीच होली के दिन इमरान अपने दोस्त अब्बासी के साथ आया और युवती का पीछा कर उसे कहा कि अगर तूने मुझ से बात नहीं की तो तेरे साथ सेल्फी वाली सभी फोटो सबको बता दूंगा। इस दौरान आरोपी इमरान ने युवती और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।

घबराई युवती अपने घर गई और अपने पिता तथा काका को पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद युवती अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और आरोपी इमरान के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed