December 24, 2024

Ratlam/स्वयंसेवकों के अथक प्रयास से गांव हुआ कोरोना मुक्त

rtm rss

रतलाम 19 मई (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नैतिकता, राष्ट्रवाद और सेवाभाव सिखाने वाली पाठशाला कहे, तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। रतलाम जिले के धराड गांव के स्वयंसेवको ने ऐसा कार्य कर दिखाया जिसे अभूतपुर्व कहा जा सकता है। आज स्वयंसेवको के अथक प्रयासो से धराड 75 प्रतिशत कोरोना मुक्त हो गया है।

कोरोना महामारी भयावहता को देखते हुए संघ के स्वयंसेवको ने घर घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रिनिंग करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। परिक्षण करवाने पर पाया कि गांव मे लगभग 80 लोग संक्रमित है, और 100 के लगभग नागरिक बुखार से पीढित है । तुरंत गांव मे स्थित एक मांगलिक सेंटर को आईसोलेशन सेंटर बनाया गया, जिसमे गांव के 10 रोगियों को रखा गया जिनके घरों मे पर्याप्त स्थान नही था, तथा उपचार रत रोगियों का भोजन स्वयंसेवक उन्ही के परिवार से लाकर देते थे। आईसोलेशन सेंटर मे रोगियो को दोनों समय चाय, स्वल्पाहार व काढ़े की व्यवस्था की गयी।

जिन संक्रमितों के घर में अलग कमरों की व्यवस्था हो सकती थी, उन्हे आग्रह पुर्वक अपने घर मे ही कोरंटाईन रहने की समझाईश दी एवं उन्हें घर मे ही रखा गया। तथा कुछ संक्रमित जो गंभीर थे, उन्हे तुरंत शासकीय अस्पताल पहुचाने की व्यवस्था भी स्वयंसेवकों द्वारा की गई । और जो सामान्य बुखार से पीढित थे, उन मरीजो के लिये स्वयंसेवको व गांव के लोगो ने परस्पर धन राशि इकट्ठा करके औषधी किट कि व्यवस्था की गयी। इस सब के परिणाम स्वरुप तुरंत चिकित्सा मिलने एवं कोरंटाइन किये जाने से रोगी स्वस्थ हो अपने अपने परिवारो मैं लौट गये और नये लोग संक्रमित नही हो पाये।

ये स्वयंसेवको का ही अथक प्रयास था कि 80 संक्रमित लोगो मे से पचास लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी एवं जो स्वस्थ हुए वे अब पुर्णतयाः स्वस्थ है, इस प्रकार आज घराड गांव 75 प्रतिशत संक्रमण से मुक्त हो चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds