February 2, 2025

रतलाम /कचरे के ढेर में से दूसरे दिन मिला लावारिस शव ,पहचान नहीं होने पर ट्रेचिंग ग्राउंड में दफनाया था: देखिये वीडियो

Capture

रतलाम,07जुलाई (इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 दिन पूर्व एक खंडहर में युवक का शव पहचान नहीं होने पर उसे ट्रेचिंग ग्राउंड में दफना दिया गया था। वही मंगलवार को परिजन औद्योगिक ठाणे पहुंचे तो साजिद के कपड़े और चप्पल देखकर उन्होंने उसकी पहचान की। शिनाख्त हो जाने पर जब शव को ढूंढने के लिए ट्रैचिंग ग्राउंड में खुदाई की गई तो शव गायब हो गया। जिसके बाद निगम द्वारा खुदाई के दूसरे दिन युवक शव मिल गया।

जानकारी के अनुसार 9 जून को काटजू नगर में एक खंडहर में युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं होने पर उसे ट्रेचिंग ग्राउंड में दफना दिया गया था। मंगलवार को परिजन औद्योगिक ठाणे पहुंचे तो साजिद के कपड़े और चप्पल देखकर उन्होंने उसकी पहचान की। शिनाख्त हो जाने पर जब शव को ढूंढने के लिए ट्रैचिंग ग्राउंड में खुदाई की गई तो शव गायब हो गया। इस मामले में साजिद अली के परिजनों ने बताया कि वह जब बेटे की तलाश में थाने पहुंचे तो पुलिस ने जवाब दिया कि अभी चुनाव चल रहा है बाद में आना। बार बार चक्कर काटने के बाद जब वह, फिर से थाने पहुंचे तो उसे कपड़े और चप्पल दिखाए गए जिसे देख मां मुमताज ने बताया कि यह उसके बेटे के है।

पुलिस ने जब शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की तो सुबह से शाम हो गई लेकिन शव का कहीं पता नहीं चला। इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेने से नगर निगम और पुलिस दोनों ही बच रहे हैं। वही आज खुदाई के दूसरे दिन दोपहर में कचरे के ढेर में से साजिद का शव मिला गया है।

मृतक युवक राजीव नगर डीजल शेड का रहने वाला था । फ़िलहाल मानवता को शर्मसार करने वाली लापरवाही की जिम्मेदारी लेने को ना तो पुलिस तैयार है और ना ही नगर निगम के जिम्मेदार, कचरे के ढेर में गाड़ दिया गया।

You may have missed