January 23, 2025

Thawar Chand Gehlot/शुक्रवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का रतलाम भ्रमण कार्यक्रम

Thawar-Chand-Gehlot

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत रतलाम जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत 27 अगस्त को प्रातः 11-40 बजे आलोट के ताल रोड स्थित शंखेश्वर फ्यूल पर आएंगे। वे दोपहर 12.00 बजे आलोट सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

दोपहर 12.35 बजे आलोट कृषि उपज मण्डी पहुंचेंगे जहां अनादिकल्पेश्वर महादेव शंकर सवारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.40 बजे आलोट के सिविल हास्पीटल पहुंचेंगे जहां आईसीयू वार्ड, डिजिटल एक्सरे तथा डिजिटल लेबोरेटरी का शुभारम्भ करेंगे।

वे दोपहर 3.00 बजे राजस्थान के झालावाड जिले के श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन करेंगे तथा वहां श्वेताम्बर पार्श्वनाथ तीर्थ पेढी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

वे इसी दिन शाम 5.00 बजे नागदा पहुंचेंगे। श्री गहलोत 28 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे रतलाम जिले के बडावदा आकर गौशाला शेल्टर की आधारशिला रखेगे। वे दोपहर 1.00 बजे बडावदा से रवाना होकर जावरा, ढोढर होते हुए होरी हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे होरी हनुमान मंदिर से जावरा, ढोढर होते हुए नागदा प्रस्थान करेंगे।

You may have missed