Ratlam/सोमवार को कुल चार स्थानों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा
रतलाम,09 मई ( इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में सोमवार को आयोजित होने वाले सत्रों के लिए कुल चार स्थानों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा ।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सोमवार के कोविड टीकाकरण सत्रों के लिए 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोग प्री बुकिंग के आधार पर रतलाम शहर के आई एमए हॉल गौशाला रोड एवं मोहन टॉकीज घास बाजार के केन्द्रों पर कोवैक्सीन का टीका लगवा सकेंगे ।
18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों के सत्रों के लिए प्रति केन्द्र 140 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सकेगा । इस प्रकार कुल 280 लोगों को 18 से 44 वर्ष आयु समूह अंतर्गत टीके लगाए जा सकेगें ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने अनुरोध किया है कि कोविड के पॉजिटीव मरीज अपना प्री बुकिंग नहीं करवाऐं । कोविड पॉजिटीव आने के डेढ माह पश्चात ही वैक्सीन लगाया जा सकेगा ।
सोमवार को 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों के टीकाकरण केवल मांगलिक भवन खारवाकलां मंडावल रोड खारवाकलां पर किया जाएगा। इस केन्द्र पर अधिकतम क्षमता 200 लोगों की रहेगी। इसके अतिरिक्त पुराना कलेक्ट्रेट पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस केन्द्र पर अधिकतम क्षमता 500 लोगों की रहेगी ।