December 25, 2024

राहत की खबर: रतलाम को कोरोना मरीजों के परिवहन के लिए मिलेगी 8 एम्बुलेंस ,पूरे प्रदेश 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस की हुई स्वीकृति

ambuledd

रतलाम/भोपाल 08 ( इ खबर टुडे ) । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में कोविड – 19 मरीजों के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस वाहन को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। अब जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर एम्बुलेंस वाहन को रखे जाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिलों के अतिरिक्त निर्धारित अधिकतम सीमा के अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक पर एम्बुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिया जा सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड – 19 के संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति दी गई है, उसमें इंदौर में 15, भोपाल 13, ग्वालियर 10, जबलपुर 10, उज्जैन 10, रीवा 9, शिवपुरी 8, सागर 10, बैतूल 10, रतलाम 8, सिंगरौली 7, सतना 8, रायसेन 7, धार 6, दतिया 4, होशंगाबाद 6, शहडोल 8, मंदसौर 6, सीहोर 6, दमोह 6, कटनी 6, नीमच 6, राजगढ़ 6, सीधी 6, विदिशा 6, मुरैना 6, खरगोन 8, पन्ना 4, अनूपपुर 6, उमरिया 4, निवाड़ी 6, नरसिंहपुर 6, टीकमगढ़ 6, झाबुआ 6, बड़वानी 6, सिवनी 6, गुना 6, बालाघाट 8, शाजापुर 4, अशोकनगर 6, डिण्डौरी 4, श्योपुर 6, मण्डला 6, आगर-मालवा 6, छतरपुर 6, देवास 5, हरदा 4, छिंदवाड़ा 8, अलीराजपुर 4, भिण्ड 6, खण्डवा 4 और बुरहानपुर के लिए 4 एम्बुलेंस वाहन स्वीकृत किये गये हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी में बताया कि 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से कोविड 19 के मरीजों के परिवहन के लिए किराये पर लेने की अनुमति दी गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds