December 25, 2024

RTM BPL Four Lane : चार घंटे में पहुंचेंगे रतलाम से भोपाल,बदनावर से देवास का रास्ता होगा फोरलेन,1376 करोड का होगा बदनावर -देवास नेशनल हाईवे

ex highway

रतलाम / उज्जैन,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे / ब्रजेश परमार )। रतलाम से भोपाल जाना अब बेहद आसान होगा। रतलाम से भोपाल की दुरी अब महज चार घंटे या इससे भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। रतलाम से भोपाल के रास्ते में बड़नगर से देवास का रास्ता ही टू लेन होने के कारण सबसे अधिक समय लेता है,लेकिन अब यह हिस्सा भी फोर लेन होने जा रहा है।

।69.1 किलोमीटर के देवास-बदनावर स्टेट हाईवे को केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे घोषित कर दिया है। आने वाले दिनों में इसका नोटिफिकेशन के साथ सर्वे एवं अन्य प्रक्रिया को अपनाते हुए नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया इस पर अपना काम शुरू करेगी। इसकी मांग सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री से की थी।

वर्तमान में 69.1 किलामीटर का यह मार्ग म.प्र.रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के उज्जैन के अधीन है।एमपी आरडीसी के महाप्रबंधक सुरेश मनवानी के अनुसार यह स्टेट हाईवे 18 है करीब 69 किलोमीटर लंबा है।यह देवास-उज्जैन एवं धार जिले को सीधे तौर पर जोडता है। टू लेन इस मार्ग का निर्माण बांड बीओटी के तहत 2004 में किया गया था।करीब 15 वर्ष बांड बीओटी के तहत रहा है। बदनावर में यह मार्ग इंदौर-नीमच-चित्तोडगढ मार्ग से जुडता है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अपने टिविट में इसके नेशनल हाईवे घोषित करते हुए इसे एन एच 752-डी घोषित किया है।उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि मध्य प्रदेश राज्य में SH-18 के उज्जैन-बदनावर खंड के 69.1 किलोमीटर के खंड को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-752D) घोषित किया गया है। यह निर्णय मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में अच्छी एनएच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और कृषि और रसद क्षेत्र को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय विकास में योगदान देगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एम एल पूर्बिया के अनुसार यह प्रस्ताव राज्य सरकार की और से केंद्र को भेजा गया था जो प्रक्रिया में था। इस एनएच मार्ग के लिए 90 फीसदी भूमि अधिगृहण की जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण के लिए 376 करोड रूपए मिला है। फोरलेन मार्ग के लिए 1000 करोड रूपए की टोटल प्रोजेक्ट कास्ट है। यह मार्ग उज्जैन से 14 किलोमीटर बायपास कर निकाला जाएगा। इसी प्रकार मार्ग में आने वाले इंगोरिया 2.5 किमी ,बडनगर करीब 5 किमी एवं ,बदनावर से 7 किलोमीटर बायपास कर बनाया जाएगा।इसके टेंडर भी अग्रिम तौर तैयार थे। इसी माह के अंत में टेंडर भी प्राप्त किए जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds