November 23, 2024

social media/त्रिपुरा में घटित हुई घटनाओं को लेकर जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को कलेक्टर और एसपी ने दी सख्त चेतावनी: देखिए वीडियो

रतलाम,18 नवंबर (इ ख़बर टुडे)। रतलाम जिले में बीते 2 दिन से सोशल मीडिया पर त्रिपुरा में घटित घटना के विरोध में विशेष समुदाय द्वारा रतलाम जिले में बंद का आह्वान किए जाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं उसके साथ शहर काजी के नाम का एक लेटर भी वायरल हो रहा है उक्त मामले की जानकारी मिलने पर एसपी कलेक्टर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम गुरुवार को सोशल मीडिया पर त्रिपुरा में घटित हुई घटना के विरोध में रतलाम जिले में बंद का आह्वान किए जाने वाले मैसेज की जानकारी मिली। जिसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एसपी गौरव तिवारी द्वारा रतलाम शहर के काजी से मुलाकात कर उन्हें स्पष्ट रूप से कह दिया कि रतलाम में किसी भी समुदाय के व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि कोई ऐसी घटना जो देश के दूसरे राज्य में घटित हुई है या नहीं उसकी वास्तविकता को जाने बिना रतलाम में विरोध प्रदर्शन करना साथ ही बंद का आह्वान करना बिल्कुल गलत है। लोकतांत्रिक विरोध के और भी कई तरीके हैं। वी

विडियो में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि रतलाम जिले में किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी चाहे वह किसी भी समुदाय का हो कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ केवल पुलिस कार्यवाही नही करते हुए साथ ही आरोपी से जुड़े अवेध धंधो की भी जांच की जाएगी।

वहीं एसपी गौरव तिवारी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश के माध्यम से शहर का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। गौरव तिवारी ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी को दुकान खोलने, बाजार में आने-जाने से रोकता है। इस पर फ़रियादी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आरोपियों पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed