December 24, 2024

स्वच्छ सर्वेक्षण में रतलाम को अव्वल स्थान दिलाने के लिए कलेक्टर ने सख्त निर्देश ,बाहर कचरा फेंकने पर बंद की जाएंगी दुकान

clrin ratlam

सिटीजन फीडबैक तय करेगा रतलाम शहर स्वच्छ, सुंदर है अथवा नहीं

रतलाम,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रतलाम शहर को अव्वल स्थान दिलाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इसे लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास निशिकांत शुक्ला, सिटी इंजीनियर जी.के. जायसवाल, सुरेशचंद्र व्यास, उपायुक्त विकास सोलंकी, उपयंत्री अनवर कुरेशी, राजेश कुमावत, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह तथा निगम के अन्य अधिकारी इंजीनियर उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में रतलाम को अग्रणी स्थान मिले, इसका निर्णय सिटीजन फीडबैक करेगा। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि रतलाम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हरसंभव सहयोग करें। कलेक्टर ने सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो भी दुकानदार अपना कचरा बाहर फेंकते हैं वे दुकाने दंड के रूप में बंद की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि रतलाम को अग्रणी स्थान लगाने के लिए जी-जान से कार्य करें।

कलेक्टर द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों की समीक्षा की गई। बताया गया कि अभी लगभग 51 वाहन कचरा संग्रहण का कार्य डोर-टू-डोर जाकर कर रहे हैं। पाया गया है कि प्रत्येक मोहल्ले में वाहन नहीं जा पा रहे हैं लगभग 10 प्रतिशत कचरा बाहर फेका जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वाहनों की संख्या कम होने पर वाहनों के वार्डवार फेरे बढ़ाये जाएं।

कचरा संग्रहण करके ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो भी वाहन ड्राइवर अपने कार्य में कोताही बरतता है उसको सेवा से हटा दिया जाए। इसके साथ ही वाहनों की लागबुक चेक की जाए, इससे पता चलेगा कि वाहन कब-कब, किस समय ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा अथवा नहीं। इसके साथ ही जीपीएस भी सभी वाहनों पर लगा दिए गए हैं, अतः जीपीएस से भी मानिटरिंग की जाए।

इसके लिए वार्डो के क्लस्टर बनाकर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए जाएं जो जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करेंगे। बताया गया कि यदि वाहन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण ठीक से नहीं करते हैं तो शहर को अच्छी रैंक प्राप्त नहीं हो सकेगी। दुकानदारों द्वारा दुकान का कचरा डस्टबिन में संग्रहित करना सुनिश्चित किया जाए। डस्टबिन से निगम के वाहन में कचरा डाला जाएगा, ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकान बंद की जाएगी।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रतलाम शहर को सुंदर स्वरुप दिया जाए इसके लिए समर्पित टीम कार्य करें। विभिन्न स्थानों पर रंगोली, पेंटिंग इत्यादि से सुंदरता में निखार लाया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण के एक महत्वपूर्ण मानक गीला कचरा, सूखा कचरा को पृथक-पृथक करके उनके निष्पादन प्रक्रिया की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। बैठक में कंसल्टेंट श्री हिमांशु शुक्ला द्वारा शहर को अग्रणी स्थान दिलाने के लिए स्वच्छता के मानकों की जानकारी दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds