November 23, 2024

रतलाम / पुलिस को मिली बड़ी सफलता : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,30 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रतलाम,16 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान अवैध शराब से जुड़े करीब 28 प्रकरण दर्ज किये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान तहत बीते दो दिन में पुलिस ने 28 प्रकरण दर्ज कर 30 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के ठिकानो से करीब 543 लीटर शराब जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत डेड लाख रूपये बताई जा रही है।

पुलिस ने कार्यवाही के साथ शराब बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले महुवे को भारी मात्रा में जब्त कर नष्ट किया। अवैध शराब पर रोक लगाए जाने के लिए पुलिस और जिला आबकारी विभाग के साथ समन्वय किया गया। साथ ही साथ सम्पूर्ण जिले के थाना स्तर पर प्रत्येक गांव में थाना प्रभारी, ग्राम सरपंच, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समिति का गठन किया गया है, जो ग्राम स्तर पर अन्य स्थानों पर अवैध शराब की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी जिससे अवैध शराब पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।

You may have missed