December 25, 2024

ड्रग्स के कारोबार के विरुद्ध रतलाम पुलिस की बडी कार्यवाही,तीन अलग अलग मामलों में अवैध ब्राउन शुगर,एमडी और गांजे के साथ दस आरोपी गिरफ्तार

drugs sp

रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में बडी सफलता अर्जित करते हुए पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में अवैध ब्राउन शुगर,एमडीएम और गांजा बरामद करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारियां साझा की।

एसपी श्री लोढा के मुताबिक पहली सफलता स्टेशन रोड पुलिस को मिली। स्टेशन रोड पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर बीती रात डी मार्ट बायपास रोड पर अहिंसा ग्राम गेट के पास मोईन मंसूरी पिता साबिर मंसूरी 26 नि. दलौदा मन्दसौर और महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी 25 नि. शांति कालोनी दलौदा को एक लाख रु. मूल्य की 25 ग्राम एमडीएम के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनो आरोपियों के कब्जे से एक टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल और एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

इनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अवैध एमडी ये दलौदा से लाकर रतलाम में नशा करने वाले व्यक्तियों को बेचते थे। इनके द्वारा बेचा गया एमडीे रतलाम के नशेडी,आगे अन्य नशेडियों को बेचते थे। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि दलौदा से एमडी लाकर ये रतलाम में एमडी का सेवन करने वाले रियाज एहमद पिता अतीक एहमद कुरैशी नि.आनन्द कालोनी,आदिल पिताबाबू शाह नि. हाट की चौकी के सामने नयापुरा,सोहेल पिता शाकीर हुसैन नि.उंकाला रोड और फरीद पिता नासिर हुसैन नि. उंकाला रोड लालजी का बाग को देते थे। इन सभी को छ: छ: ग्राम एमडी बेचा गया था। ये चारों आरोपी एमडी को आगे भी अन्य नशेडियों को बेचते थे। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपीयों का विवरण

1.मोईन मंसूरी पिता साबीर मंसूरी उम्र 26 साल निवासी दलौदा जिला मन्दसौर

  1. महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी उम्र 25 साल निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मन्दसौर
  2. रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम
  3. आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम
  4. सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम
  5. फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम

एमडी 25.00 ग्राम किमती करीबन 1,00,000 रुपये की तथा सेमसंग कम्पनी का पुराना काले रंग का एंड्रोयड मोबाइल जिसका आईएमईआई नम्बर 359053094222086 व 359053094222084 हैं जिसमें जिओ कम्पनी की सीम नम्बर 9516466904 लगी हुई हैं, सिल्वर रंग की टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल क्र. MP14ZC5779

उप निरीक्षक आनंद बागवान थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरीक्षक मुकेश यादव, उप निरीक्षक इंद्रपालसिंह राठौर, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, प्र.आर.790 राजु अमलियार , प्र.आर.344 मनीष यादव, आर.15 अभिषेक पाठक, आर.902 विशाल सेन, आर.213 नंदकिशोर मालवीय, आर.766 राहुल मारू, आर.975 दिनेश धनगर, आर.962 राकेश दांगी, आर.217 पवन मेहता, आर.218 विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।

एसपी श्री लोढा ने बताया कि दूसरी सफलता रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को मिली। औ.क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बस का इंतजार करते हुए दो व्यक्तियों इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार 35 नि. बंजली तथा चिराग पिता महेन्द्र लोधी 21 नि. साक्षी पैट्रोल पंप के पास निराला नगर को घेराबन्दी करके पकडा गया। इमरान उर्फ भोला खान के कब्जे से थैली में भूरे रंग का मटमैला तीक्ष्ण गंध वाला ब्राउन शुगर 15 ग्राम और एक मोबाइल तथा चिराग लोधी के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद किए गए ब्राउन शुगर का मूल्य लगभग 75 हजार रु. है।

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) दो आर्टिकल ए तथा बी क्रमशः वजनी 15 एवं 10 ग्राम कुल वजन 25 ग्राम किमती 75,000 रूपये

  1. इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार उम्र 35 बर्ष निवासी बंजली थाना औ.क्षेत्र रतलाम जिला रतलाम
  2. चिराग पिता महेंद्र पटेल लोधी उम्र 21 साल निवासी साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर ( त्रिलोक नगर रतलाम ) थाना औ.क्षेत्र रतलाम
  1. इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार उम्र 35 बर्ष निवासी बंजली थाना औ.क्षेत्र रतलाम के विरुद्ध मारपीट सट्टा एवम आर्म्स एक्ट के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है

2.चिराग पिता महेंद्र पटेल लोधी उम्र 21 साल निवासी साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर ( त्रिलोक नगर रतलाम ) थाना औ.क्षेत्र रतलम जिला रतलाम के विरुद्ध चोरी, साकेत, मारपीट एवम आर्म्स एक्ट के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध है

ब्राउन शुगर बरामद करने में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि ईशाक मोहम्मद खान, का.प्र.आर.899 गजेन्द्र, का.वा. प्रआर. 212 तपेश गोसाई, आर.72 मोहन पाटीदार, आर. 161 अर्जुन खिंची व आर.371 नरेन्द्र सिंह पावरा की सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस को तीसरी सफलता थाना दीनदयाल नगर पुलिस के जरिये मिली। दीनदयाल नगर पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर हरथली फन्टा पर संदेही रमेश पिता परसराम नि.टाटानगर को 1 किलो 70 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। रमेश से की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसने आरोपी मुजिम उर्फ छोटू खान पिता रशीद खान 29 नि. पीएण्डटी कालोनी को गांजा बेचा था। पुलिस ने आरोपी मुजिम को भी गिरफ्तार कर लिया है।

  1. रमेश पिता परसराम जाति सिंधी उम्र 58 साल नि. गली न. 03 टाटानगर
  2. आरोपी मुजिम उर्फ छोटू खान पिता रसीद खान उम्र 29 साल नि. पीएनटी कालोनी रतलाम

अवैध गांजा बरामद करने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री दिनेश कुमार भोजक, उनि. देवीलाल पाटीदार,उनि.आर. के चौहान, सउनि के. एल. रजक, आर. 961 रोशनलाल राठौर, आऱ 702 जितेन्द्र शक्तावत, आऱ 370 रवि शर्मा, 78 संदीप कुमावत, आर 1068. राजू गरवाल आर. 648 सुनिल सस्तिया, आर 1009 सुनिल राठौड, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया, आर. टीकमसिह , थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds