December 25, 2024

Stern warning/अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का सोच रहे हैं नौजवान को रतलाम पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

police_1_5653017_835x547-m

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर रतलाम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कड़ी चेतावनी दी है।

रतलाम पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ‘अपने यहां के कुछ नौजवान अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का सोच रहे हैं। किसी के बहकावे में आकर, या किसी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्राप्त संदेशों के आधार पर किसी भी गैरकानूनी धरना प्रदर्शन हिंसा तोड़फोड़ का हिस्सा मत बनो।

यह एक अपराध है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया में ऐसे ग्रुप की गतिविधियों पर निगाह रख रही है। सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जो भी लोग ऐसे अवैध हिंसक प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं उन पर FIR की जा रही है। जेल भेजा जा रहा है। इंदौर में पुलिस ने 25 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की है। उज्जैन में 15 तथा रतलाम में 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।किसी के बहकावे में आकर अपना रिकॉर्ड खराब मत कराओ। अपने भविष्य से खिलवाड़ मत करो।’

रतलाम पुलिस की एडवाईजरी

  1. किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के गैरकानूनी धरना प्रदर्शन या जुलूस में भागीदारी न की जाए।
  2. रतलाम पुलिस ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर ड्रोन,सीसीटीवी कैमरे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सतत निगरानी रख रही है।
  3. ऐसे गैरकानूनी धरना प्रदर्शन या जुलूस में भागीदारी रखने वाले व्यक्ति पर रतलाम पुलिस के FIR दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
  4. यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या जुलूस की जानकारी प्राप्त होती है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम रतलाम के फोन नंबर 074122-70473 पर संपर्क कर सूचना दे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds