January 11, 2025

रतलाम / शांति भंग करने के आरोप में चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

girftar

रतलाम,29 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले के नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत बीते सप्ताह 24अगस्त की रात्रि करीबन 9 से 10 बजे के बीच नामली के नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहार के मकान/ दुकान की शटर पर अज्ञात एक व्यक्ति द्वारा लात मारकर एवं अन्य 3-4 व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी सीसीटीवी से पहचान कर फरियादी अनीता परिहार ने दिनांक 25 अगस्त 2023 को थाने पर दशरथ राणा, पवन सोनावा एवं अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ बलवा गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था।

उक्त घटना घटित होने के बाद चारों आरोपियों की तलाश हेतु कस्बा नामली एवं आसपास के क्षेत्र में दबिश दी गई एवं आरोपी दशरथ की तलाश उसके ग्राम डेलनपुर में की गई। शांति भंग होने की संभावना पर उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ थाना नामली में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर क्रमांक 571 / 23 572 / 23 573/23 574/23 धारा 107,116 (3) दिनांक 27/8/23 पंजीकृत कर न्यायालय अतरिक्त तहसीलदार नामली के समक्ष पेश किए गए।

पुलिस जांच के दौरान दिनांक 29 अगस्त को उक्त अपराध में दशरथ राणा निवासी डेलनपुर पवन सोनवा एवं अन्य दो को गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताछ कर मामले में विधि संगत कार्रवाई की गई है। मामले के चारों आरोपियों के द्वारा शांति भंग होने के अंदेशा पर धारा 151 जाफौ आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर एसडीएम रतलाम न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय एसडीएम रतलाम ग्रामीण ने प्रत्येक आरोपी को अलग अलग 25 हजार की प्रतिभूति से कुल चारों को एक लाख रुपए का बॉन्ड से बाउंड ओवर कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. घनश्याम पिता मोहनलाल रेणीवार उम्र 31 साल निवासी नीम चौक नामली
  2. बीरम उर्फ वीरेंद्र पिता विक्रम सिंह देवड़ा 36 साल जाति राजपूत निवासी नीम चौक नामली
  3. पवन पिता माणक लाल सोनवा जाति तेली उम्र 36 साल निवासी होली चौक नामली
  4. दशरथ पिता अर्जुन लाल मोंगिया उम्र 36 साल निवासी नई आबादी डेलनपूर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम

You may have missed