रतलाम पुलिस ने फिर ढूंढ निकाले पौने 8 लाख रुपए किमत के गुम हुए 50 मोबाइल/ गुम हुए मोबाईल गोवा ,जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई क्षेत्रों से किए बरामद
अभी तक 48 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद
रतलाम ,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 7 लाख 80 हजार रुपए से अधिक किमत के 50 मोबाइल और बरामद किए है। रतलाम पुलिस अभी तक 48 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 350 से अधिक मोबाइल बरामद कर चुकी है।
एसपी गौरव तिवारी द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए माह जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया।रतलाम पुलिस की माने तो जनवरी 2019 से अब तक 48 लाख 37 हजार रुपए मूल्य के कुल 358 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। बुधवार दोपहर को भी बरामद मोबाइल को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
बता दे जहा एमपी के अधिकांश जिलों में आज भी मोबाईल चोरी या घूम होने की स्थिति में आवेदकों को कई प्रकार की क़ानूनी प्रक्रिया का समाना करना पड़ता है। वही रतलाम पुलिस द्वारा आमजनता को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए चलाई जा रही इस मुहीम की प्रदेश में काफी प्रशंसा हो रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गोरस तिवारी ने बताया कि वर्तमान में अभी भी करीब 350 घूम हुए मोबाईल ट्रैकिंग पर है ,जो सायबर सेल द्वारा जल्द बरामद कर उनके असली मालिकों को सौप दिए जाएंगे।
अन्य राज्यों से भी मिले मोबाइल
अभियान के तहत सायबर सेल के उ0नि0 अनुराग यादव, आर. विपुल भावसार, आर मनमोहन शर्मा, आर0 हिम्मतसिंह,बलराम पाटीदार,जुझार सिंह,रोशन राठौर, स्वाही कुमार,नरवर सिंह,शिवराम मोर्य,लोकेन्द्र सोनी,रघुविरसिंह शक्तावत,सूर्य प्रसाद जिला रतलाम द्वारा लगभग 430 मोबाईल की ट्रेकिंग की गई ।
गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यो जैसे गोवा,जम्मू कश्मीर,राजस्थान के विभिन्न शहरो से 50 मोबाईल रिकवर किये गये । दिनांक 01.01.2019 से चलाये जा रहे गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 48 लाख 37 हजार रूपये के 358 गुम मोबाईल बरामद किये जा चुके है। कोरोना गाइड लाइन के दृष्टिगत बुधवार को 50 में से 25 मोबाइल उनके मालिकों को सौपे गए। शेष 25 मोबाइल 8 अप्रैल गुरुवार को उनके मालिकों को सौंपें जाएंगे।