mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम
रतलाम :सीवरेज पाइप लाइन को लेकर NSUI ने फूंका शहर विधायक का पुतला

रतलाम,02 मार्च(इ खबरटुडे)।मंगलवार शाम को शहर के घास बाजार क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन के बयान को लेकर NSUI द्वारा शहर विधायक चेतन काश्यप का पुतला फूंकते हुए नारे -बाजी की। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर विधायक चेतन काश्यप द्वारा कुछ समय पूर्व सीवरेज पाइप लाइन पर दिए गये विवादित बयान पर मगलवार को राजनीती गरमा गई। इस बीच NSUI द्वारा शहर के व्यस्तम क्षेत्र घास बाजार में विधायक चेतन काश्यप का पुतला फूंका गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद NSUI के सदस्यों द्वारा विधायक के खिलाफ जमकर नारे-बाजी की गई। पुतला जलाने के समय घटनास्थल पर मौजूद फ़ायर ब्रिगेट द्वारा आग बुझाई गई।