December 25, 2024

रतलाम में चोरो के हौसले सातवें आसमान पर: चोरी करने के लिए अब रात का इंतजार भी नहीं करते ,शाम के समय ही दे दिया वारदात को अंजाम

thif

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर समेत पुरे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रात के अंधरे का भी इंतजार नहीं करते है। बीते रोज ऐसा ही एक मामला समाने आया जहा चोरो ने शाम के समय ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त मकान में रहने वाले लोग कुछ देर के लिए पास में ही गये थे।

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात शहर के डोंगरे नगर निवासी मनमोहन पिता रतनलाल बटवाल के सूने मकान में हुई ।बटवाल का परिवार शाम को आधे घंटे के लिए घर से बाहर गया था और इतनी देर में ही बदमाशों ने मकान का ताला चटका दिया।शाम करीब सवा छह बजे के लगभग फ़रियादी अपनी पत्नी के साथ ऊंकाला रोड गणेश मंदिर दर्शन करने गए थे। वे घर से निकले ही थे कि शातिर बदमाश ने मकान को सूना पाकर मेनगेट के दरवाजे का सेन्ट्रल लॉक तोडक़र घर में घुस गए। गनीमत रही कि बटवाल महज आधे घंटे में ही मंदिर से वापस घर पहुंच गए और परिवार के आने की आहट सूनकर बदमाश पीछे के रास्ते से भाग निकले।

मकान मालिक के अचनाक घर पहुंचने से बदमाश घर से ज्यादा सामान बटोरकर नहीं ले जा सकें। हालांकि घर में घुसे चोरों ने उनके पहुंचते तक आलमारी के दराज में हाथसाफ कर उसमें रखी नगदी, चांदी के सिक्के पार कर लिए थे। घर में लगी टीवी को खोल ली थी। वे यहां से कुछ सामान बटोरकर ले जाते कि वे घर पहुंच गए और बदमाश पीछे के रास्ते से भाग निकले। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।आसपास तलाश की भी लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया। बहरहाल, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds