January 24, 2025

रतलाम / ब्लॉक के कारण नागदा-रतलाम-नागदा स्पेशल निरस्त, जयपुर मंडल, समस्तीपुर मंडल में ट्रेने प्रभावित

train2

रतलाम,01 मार्च(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गोधरा-नागदा खंड को 160 किमीप्रघं के अनुसार फिट करने के लिए कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में रुनखेड़ा से बांगरोद के मध्‍य कर्व संख्‍या 123ए एवं 123 बी अप को रिअनाइनमेंट करने के लिए ब्‍लॉक लिया जाना प्रस्‍तावित है।

उपरोक्‍त प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम से नागदा के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09546/09545 नागदा-रतलाम-नागदा स्‍पेशल 03 मार्च, 2024 को निरस्‍त रहेगी।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-मदार जंक्‍शन खंड में ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिगनलिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। प्र‍भावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेने
03 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर – जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

03 मार्च, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

03 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20979 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर – जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

03 मार्च, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20980 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने
03 मार्च, 2024 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम चलेगी।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पूर्व मध्‍य रेलवे समस्‍तीपुर मंडल के नाजिर गंज-उजियारपुर-समस्‍तीपुर खंड में इलेक्ट्रिल इंटरलॉकिंग एवं ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिगनलिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। प्र‍भावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने
07 मार्च, 2024 को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19616 कामाख्‍या-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगडि़या-नरेना-समस्‍तीपुर चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने
06 मार्च, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस, मुजफ्फरपुर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मुजफ्फरपुर से बरौनी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

09 मार्च, 2024 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, मुजफ्फरपुर से चलेगी तथा बरौनी से मुजफ्फरपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

You may have missed